-हथेली पर मावे की एक गोली बनाएं और उसे देर तक दोनों हथेलियों के बीच घूमाते रहें। यदिये गोली फटने लगे तो समझ जाइए कि मावा नकली या मिलावटी है। -5 मिलीलीटर गर्म पानी में करीब 3 ग्राम खोवा डालें थोड़ी देर ठंडा होने के बाद इसमें आयोडीन सॉलूशन डालें। इसके बाद आप देखेंगे कि नकली खोए का रंग धीरे-धीरे नीला पडऩे लगता है
-आप चाहें तो मावा खाकर भी असली-नकली की परख कर सकते हैं। यदि मावे में चिपचिपाहट महसूस हो रही है तो समझ लीजिए कि वो खराब हो चुका है। वर्शन हमारे द्वारा स्वयं से व शिकायतों के आधार पर मिष्ठान दुकानों पर सैंपलिंग की जा रही है। नमूने भी जांच में लिए जा रहे हैं। जहां तक बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की बात है तो मुखबिरों को एक्टिव कर दिया है, जैसे ही जानकारी मिलेगी। तुरंत छापेमार कार्रवाई करेंगे।
राकेश अहिरवार, डीओ खाद्य एवं औषधी प्रशासन