
शिवगंगा. यहां मंजूविरट्टू खेल के दौरान एक बैल ने कार्तिक (28) नाम के व्यक्ति के सीने में सींग घुसेड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मैदान में मंजूविरट्टू खेल हो रहा था। इस दौरान खेल में हिस्सा लेने वाले लोग बैल का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान बैल गुस्से में आ गया और बगल से आकर एक शख्स के अपना सींग घुसेड़ दिया। इस आयोजन में पुदुकोट्टै, रामनाथपुरम, तिरुचि, सेलम और मदुरै के लोगों ने बैलों के साथ हिस्सा लिया। पंजीकृत 10 बैलों में से हर एक बैल को 9 लोगों के साथ 30 मिनट के लिए जमीन पर छोड़ दिया गया था। हादसा होने के बाद प्रोग्राम को बीच में ही रोक दिया गया। मामले में कुंद्राकुडी पुलिस ने जांच शुरू की है।
Published on:
30 Jul 2024 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
