जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार कुचेरा निवासी बंटी (26) पुत्र श्रवण वाल्मीकि कुचेरा बायपास के पास स्थित सर्विस सेंटर पर कार्य करने गया था। वह गाड़ी की सर्विस कर रहा था, उस दौरान बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। इस संबंध में मृतक के भाई दिनेश की रिपोर्ट पर मृग दर्ज किया है। अचानक युवा बेटे की मौत ने परिवार की खुशियों को कभी नहीं भूलने वाले गम में बदल दिया।
सरकारी सहायता की मांग युवक की मौत के बाद परिजन व मोहल्लेवासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एकत्रित हो गए व मृतक के परिवार को सरकारी सहायता की मांग करते हुए पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा, मूण्डवा वृत्ताधिकारी गोपाल सिंह ढाका सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे व समझाइश की। उसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया।
मासूमों के सिर से उठा पिता का साया मृतक बंटी की मौत से उसके दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक के दो बेटियां है। बूढ़े माता पिता के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया।
इन मांगों पर बनी सहमति विद्युत विभाग की ओर से उचित मुवावजा दिलवाने , चिरंजीवी योजना में सहायता दिलवाने तथा नगर पालिका मण्डल कुचेरा में मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति हुई। इस दौरान नागौर नगर परिषद आयुक्त रामरतन चौधरी , अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ट अभियंता सीताराम केरापा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।