सूरत

Surat Corona : अटल संवेदना कम्यूनिटी कोविड सेंटर में अब्दुल कलाम लाइब्रेरी शुरू

– पहला कम्यूनिटी कोविड आइसोलेशन सेंटर

सूरतAug 08, 2020 / 10:43 pm

Sanjeev Kumar Singh

Surat Corona : अटल संवेदना कम्यूनिटी कोविड सेंटर में अब्दुल कलाम लाइब्रेरी शुरू

सूरत.
अटल संवेदना कोविड आइसोलेशन सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के ट्रस्ट की लाइब्रेरी का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। न्यू सिविल के कोविड-19 हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए पुस्तक लाइब्रेरी शुरू होने के बाद यह पहला कम्यूनिटी कोविड आइसोलेशन सेंटर है जहां लाइब्रेरी शुरू हुई है।
कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनकी मानसिक स्थिति पर असर दिखाई देता है। मनोचिकित्सक विभाग के द्वारा न्यू सिविल अस्पताल में निजी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की मदद पुस्तक लाइब्रेरी की शुरू की गई है। कोरोना मरीज पुस्तकें पढक़र समय व्यतीत करते है जिससे उनमें सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
मजुरा क्षेत्र में भटार कम्यूनिटी हॉल में संचालिक अटल संवेदना आइसोलेशन सेंटर में शुक्रवार को विधायक हर्ष संघवी ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान नर्सिंग एसोसिएशन के इकबाल कड़ीवाला, किरण दामोडिया, कैलाश सोलंकी, दिनेश अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। लाइब्रेरी में धार्मिक, अध्यात्मिक और अनेक विषयों की अलग-अलग पुस्तकें रखी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.