समाचार

AC में अचानक लगी आग, घर का सामान हुआ खाक

fire in sikar

सीकरMay 03, 2024 / 07:21 pm

Sachin


राजस्थान के सीकर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक घर के AC में अचानक आग लगने से घरेलु सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। पर तब तक घर में बैड, सोफा, कपड़े सहित अन्य घरेलु सामान जलकर राख हो गए। फायर ऑफिसर मदनलाल ने बताया कि शेखपुरा मोहल्ले में पवन गिनोड़िया के घर पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। प्राथमिक तौर पर आग की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के दौरान पुलिस, सिविल डिफेंस और बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। गनीमत से आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / AC में अचानक लगी आग, घर का सामान हुआ खाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.