scriptजानलेवा हमलाकर युवक की हत्या करने का आरोप,ग्रामीणों ने लगाया बीकानेर रोड पर आधा घंटा जाम | Patrika News
समाचार

जानलेवा हमलाकर युवक की हत्या करने का आरोप,ग्रामीणों ने लगाया बीकानेर रोड पर आधा घंटा जाम

सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार शाम को एक दर्जन जनों ने एक युवक का अपहरण कर लाठियों व गंडासियों से हमलाकर घायल कर भोजेवाला रोड पर फेंक दिया। जिसकी श्रीगंगानगर के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई।

श्री गंगानगरAug 13, 2024 / 08:01 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार शाम को एक दर्जन जनों ने एक युवक का अपहरण कर लाठियों व गंडासियों से हमलाकर घायल कर भोजेवाला रोड पर फेंक दिया। जिसकी श्रीगंगानगर के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीणों ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सिटी पुलिस थाना के समक्ष रोष प्रदर्शन किया तथा डीएसपी कार्यालय के पास बीकानेर रोड पर करीब आधे घंटे तक जाम भी लगाया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला। इससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। दोपहर में डीएसपी कार्यालय में दो दौर की वार्ता हुई। इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने व शव का पोस्टमार्टम सीएचसी की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से करवाने पर सहमति हुई। इसके बाद श्रीगंगानगर से शव सूरतगढ़ सीएचसी लाया गया। यहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया।
सिटी पुलिस ने बताया कि किशनपुरा ढाणी निवासी जीतराम पुत्र धुंकलराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका भांजा चक चार एसएमआर सोमासर निवासी अशोक कुमार(22) पुत्र लालचंद के साथ भोजेवाला निवासी महेन्द्रसिंह व मनोहरसिंह पुत्र बलसिंह राजपूत लम्बे समय से रंजिश रख रहे हैं। सात अगस्त कोि मनोहरसिंह व महेन्द्रसिंह आदि कई लोग तीन गाडिय़ा लेकर सोमासर में अशोक पर हमला करने गए थे, लेकिन ग्रामीणों के एकत्रित होने पर सभी आरोपी भाग गए। सोमवार शाम को उसका भांजा अशोक कुमार अपने दोस्त वार्ड पांच सूरतगढ़ निवासी नरेश पुत्र कालूराम के साथ गांव सोमासर से ननिहाल किशनपुरा ढाणी आ रहा था। शाम करीब साढ़े सात बजे किशनपुरा ढाणी के पास सडक़ पर बिछी बरड़े पर पहुंचे तो नरेश व अंकित भागकर उसके पास आए। नरेश ने उसे बताया कि हम किशनपुरा ढाणी आ रहे थे तो बरडा रोड पर दो स्विफ्ट गाडिय़ा लेकर मनोहर सिंह, महेन्द्र सिंह, सुनील पुत्र महेन्द्र सिंह, सूरतगढ़ निवासी अमन राजपूत, संदीप राजपूत, जीतू राजपूत, नौरंग, हनी राजपूत, कमल निर्वाण व तीन अन्य लोगों ने घेर लिया।
इस दौरान अमन, मनोहर व सुनील ने पिस्तौल निकाल लिए और बाकी लोग लाठियों से मारने लगे। इस दौरान वे भागकर दूर चले गए।अशोक को उन लोगों ने लाठिया मारकर पिस्तौल का भय दिखाकर अमन, मनोहर, सुनील व महेन्द्र ने जबरन गाड़ी में डाल लिया और भोजेवाला की तरफ ले गए। इस पर वह व अंकित शमशेर भादू की गाड़ी मांगकर भोजेवाला की तरफ रवाना हुए।भोजेवाला में घूमते ही मेडिकल स्टोर के सामने पहुंचे तो दोनों स्विफ्ट खड़ी थी। इसमें सभी आरोपी सवार थे। उन लोगों ने अशोक को गाडी से सडक़ पर फेंक कर गाडिय़ों सहित भाग गए। इसके बाद घायल अशोक को एपेक्स हॉस्पिटल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर के एसएन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मनोहरसिंह, महेन्द्रसिंह, सुनील पुत्र महेन्द्रसिंह तथा सूरतगढ़ निवासी अमन राजपूत,संदीप राजपूत,जीतू राजपूत, नौंरग, हनी राजपूत, चमन निर्वाण तथा तीन अन्य जनों के खिलाफ अपहरण व हत्या के आरोप में मुकदजा दर्ज किया।
यह भी पढ़े…

प्रसूता की मौत पर एसपी कार्यालय पर विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े,बीकानेर रोड पर लगाया जाम

युवक अशोक की मौत की सूचना मिलने पर सिटी थाना के थानाधिकारी दलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल श्रीगंगानगर पहुंचा। लेकिन परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इसके बाद युवक की हत्या की सूचना मिलने पर सोमासर, किशनपुरा ढाणी सहित आस पास क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण सिटी पुलिस थाना के समक्ष पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद दोपहर 1.50 से 2.35 बजे तक ग्रामीणों ने डीएसपी कार्यालय के सामने बीकानेर रोड पर जाम लगाया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, भाजपा नेता हनुमान मील, किसान नेता राजेश भादू आदि भी मौजूद रहे। डीएसपी प्रतीक मील, सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार व राजियासर थानाधिकारी सतीश यादव ने भी ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला। इससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

दूसरे दौर की वार्ता में बनी सहमति,शव का करवाया पोस्टमार्टम

युवक की हत्या के मामले में डीएसपी कार्यालय में डीएसपी प्रतीक मील के साथ ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की दो दौर की वार्ता हुई। इसमें शव का पोस्टमार्टम सूरतगढ़ सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से करवाने व नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की गई। दूसरे दौर में सहमति होने के बाद श्रीगंगानगर से मृतक युवक का शव सूरतगढ़ पहुंचा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। वार्ता में पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, भाजपा नेता हनुमान मील, भाजपा प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनिया, संदीप कासनियां, पूर्व उपप्रधान संताराम भांभू, राजेश भादू आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…

कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल

एडीशनल एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

युवक की हत्या की सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी रामेश्वर कड़ेला सिटी थाना पहुंचे और इसके बाद भोजेवाला रोड पर घटना स्थल का निरीक्षण किया। श्रीगंगानगर से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वही, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सुबह से ही अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर धरपकड़ अभियान चलाया। पुलिस ने करीब चार जनों को राउण्डअप किया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News/ News Bulletin / जानलेवा हमलाकर युवक की हत्या करने का आरोप,ग्रामीणों ने लगाया बीकानेर रोड पर आधा घंटा जाम

ट्रेंडिंग वीडियो