
स्कूटर के मुकाबले बिक्री वॉल्यूम कम, लेकिन जल्द बढ़ेगी हिस्सेदारी
जयपुर. देश में ईवी स्कूटर्स की डिमांड के बाद अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की डिमांड भी बढ़ने लगी है, हालांकि अभी ईवी स्कूटर के मुकाबले वॉल्यूम कम है, लेकिन धीरे—धीरे बाजार में इस सेगमेंट की कंपनियां इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों श्रेणी मे विस्तार कर रही हैं। आटोमोबाइल सूत्रों के अनुसार बाजार में कुल ईवी बिक्री में अभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है, लेकिन इसमें लगातार तेजी आ रही है।
ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूक कस्टमर्स के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में सहज बदलाव आ रहा है। अब लोग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को पसंद कर रहे हैं। हाल ही में ओबेन इलेक्ट्रिक ने जयपुर में शोरूम और सर्विस सेंटर के शुभारंभ के साथ राजस्थान में अपनी शुरुआत कर की है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 तक भारत के 12 प्रमुख शहरों में 50 से अधिक शोरूम और सर्विस सेंटर खोलना है। इस शोरूम में ओबेन इलेक्ट्रिक की लेटेस्ट कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर ईज़ी उपलब्ध होगी।
बेंगलुरु में ओबेन इलेक्ट्रिक के फ्लैगशिप एक्सपीरियंस सेंटर से प्रेरित जयपुर शोरूम आधुनिक डिजाइन और नई पीढ़ी की कस्टमर इंटरेक्शन टेक्नोलॉजी का मेल है। यह शोरूम चार मुख्य ज़ोन्स में विभाजित है: मोटो लाइव: जहां कस्टमर उत्पादों के साथ जीवंत और आकर्षक अनुभव कर सकते हैं। मोटो एक्स: इंटरएक्टिव एक्सपीरियंस के जरिए मोटरसाइकिल के प्रमुख घटकों की गहराई से जानकारी प्रदान करता है। कंपनी की बाइक तीन बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है, 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh। रॉर ईज एलएफपी (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी तकनीक से लैस है, जो इसे 50% अधिक तापमान सहनशीलता और 2 गुना बैटरी जीवन प्रदान करती है, जिससे यह भारत की सड़कों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक बनती है।
Published on:
19 Dec 2024 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
