scriptकई सड़कों का हो रहा कायाकल्प, नहीं होगा जलभराव | ajmer news Many roads are being rejuvenated, there will be no waterlogging | Patrika News
समाचार

कई सड़कों का हो रहा कायाकल्प, नहीं होगा जलभराव

 करोड़ की लागत से सीसी सड़क-नाली निर्माण के हो रहे काम – बारिश में मुख्य मार्गों पर जलभराव से मिलेगी निजात अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत करीब नौ करोड़ के सड़क, नाली निर्माण व सीसी रोड के कार्य अब नजर आने लगे हैं। शहर की कुछ सड़कों में बारिश के दौरान पानी भरने की […]

अजमेरMay 14, 2024 / 11:04 pm

Dilip

 करोड़ की लागत से सीसी सड़क-नाली निर्माण के हो रहे काम

– बारिश में मुख्य मार्गों पर जलभराव से मिलेगी निजात

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत करीब नौ करोड़ के सड़क, नाली निर्माण व सीसी रोड के कार्य अब नजर आने लगे हैं। शहर की कुछ सड़कों में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या वाली सड़कों को सीसी रोड में तब्दील किया जा रहा है। फॉयसागर रोड का काम पूर्ण हो चुका है। झलकारी बाई स्मारक से पंचशील लिंक रोड तक का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कई निर्माणाधीन कार्य वर्ष के अंत तक पूर्ण होने हैं। यह कार्य आचार संहिता से पूर्व स्वीकृत होने से इनमें चुनाव आचार संहिता आड़े नहीं आएगी।
जयपुर रोड -एमडीएसयू चौराहे से अशोक उद्यान – 14 लाख रुपए, 2 मार्च को पूर्ण होना था अधूरा 20 प्रतिशत कार्य ही हुआ- सर्वेश्वर पुलिया लक्ष्मी यादव मकान तक नाला निर्माण -1.9 करोड़ रुपए, 7 मार्च को पूर्ण होना था 15 प्रतिशत काम ही हुआ- दाता नगर से राम भवन नाला निर्माण -23.80 लाख, 1 नवम्बर 2024 को पूर्ण होना है- एलआईसी कॉलोनी शांतिपुरा नाला निर्माण 18 लाख रुपए,1 सितम्बर 2024 को पूर्ण होना है
एडीए के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट :

– स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक सीसी रोड निर्माण, बजट – 2.49 करोड़, 7 सितम्बर 2024 पूर्ण होने की अवधि

– कीर्ति विहार से श्रीजीविहार कॉलोनी बांडी नदी नाला निर्माण बजट 1.67 करोड़,7 नवम्बर 2024 पूर्ण होने की अवधि
– कोटड़ा हरिभाऊ उपाध्याय नगर बी ब्लाक् क्षेत्र में नाले निर्माण बजट 1.50 करोड़, 27 मार्च 2024 को पूर्ण होना था- अधूरा

– पंचशील सांइस पार्क में बाउंड्रीवाल, सुरक्षा कक्ष, मेन गेट बजट 1.56 करोड़, 7 सितम्बर 2024 पूर्ण होने की अवधि– मित्तल हॉस्पिटल बीके कौल नगर फॉयसागर नालियां, डिवाइडर, 1.42 करोड़, 7 जुलाई 2024 पूर्ण होने की अवधि
———————————————————————-

मरम्मत व रखरखाव के अधूरे कार्य

उत्तर विधानसभा क्षेत्र-जयपुर रोड -एमडीएसयू चौराहे से अशोक उद्यान – 14 लाख रुपए, 2 मार्च को पूर्ण होना था अधूरा 20 प्रतिशत कार्य ही हुआ- सर्वेश्वर पुलिया लक्ष्मी यादव मकान तक नाला निर्माण -1.9 करोड़ रुपए, 7 मार्च को पूर्ण होना था 15 प्रतिशत काम ही हुआ- दाता नगर से राम भवन नाला निर्माण -23.80 लाख, 1 नवम्बर 2024 को पूर्ण होना है- एलआईसी कॉलोनी शांतिपुरा नाला निर्माण 18 लाख रुपए,1 सितम्बर 2024 को पूर्ण होना है
—————————————————————-

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र- बड़गांव में श्मशान स्थल में बाउंड्री वाल निर्माण का शेष कार्य 20.79 लाख 8 दिसम्बर को पूर्ण होना था, पंचायत स्वामित्व की भूमि का विवाद- सीआरपीएफ ब्रिज से राजा साईकिल चौराहा विकास कार्य 1.42 करोड़,18 अप्रेल 2024 को पूर्ण होना था पुलिस चौकी व केबिन संचालकों की आपत्ति से विकास कार्य गति सुस्त हुई।- तेजाजी देवली के पास नाली निर्माण – 18.54 लाख, 27 मार्च 2024 को पूर्ण होना था 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, सीवरेज लाइन के कारण काम अटका।————————————————————————————–
आचार संहिता के बीते नौ माह

प्रदेश में विधानसभा चुनाव व अब लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के दौरान विभागों में काम-काज की गति मंद हुई। गत अक्टूबर में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी जो तीन दिसम्बर को परिणाम आने के बाद खत्म हुई। जनवरी, फरवरी, मार्च में सरकारी कामकाज शुरू जरूर हुए लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते विकास कार्य गति नहीं पकड़ सके। अब यह 4 जून को मतगणना के बाद खत्म होगी।

Hindi News/ News Bulletin / कई सड़कों का हो रहा कायाकल्प, नहीं होगा जलभराव

ट्रेंडिंग वीडियो