7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम बदल कर बुजुर्ग से की 40 हजार की ठगी

चारों लोग सीसीटीवी में नजर आ रहे

2 min read
Google source verification

झालावाड़. शहर में इन दिनों ठग व चोर सक्रिय है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। शहर के मिनी सचिवालय में गत दिनों एक बुजुर्ग का एटीएम बदल कर 40 हजार से निकाल लिए। अभी तक चोरों को कोई सुराग नहीं लग पाया है।

शहर के कालीदास कॉलोनी निवासी मोहनसिंह हाड़ा(68) ने बताया कि उसको एटीएम का पिन बदलना था, ऐसे में एक साथी पड़ौसी को लेकर मिनी सचिवालय के बाहर लगे एटीम पर पहुंचे। जहां हम दोनों ने एटीएम के पिन जनरेट कर बाहर निकल गए। इसी दौरान वहां दो लोग आए उन्होंने कहा कि आपका स्टेटमेंट बंद नहीं हुआ, इसे बंद करो। हम समझे नहीं, वापस एटीएम के अंदर गए तो वहां खड़े एक व्यक्ति ने हमारा एटीएम ले लिया और सिर में खुजलाते हुए एटीएम बदल कर हमें दूसरा एटीएम दे दिया। मुझे पता नहीं चला। मेरे साथ वाला आया, उसने देखा तब पता चला कि आपका तो एटीएम ही बदल लिया। हम बाहर निकले तो वो चार लोग कार में बैठकर झालरापाटन की तरफ भाग गए। समय दो लोग अंदर थे, दो बाहर निगरानी कर रहे थे।

ये घटना 28 नवंबर रात 9.30 बजे की है। उन्होंने 9.45 से 9.49 के बीच 10-10 हजार के चार टं्राजेक्शन कर कुल 40 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी मैंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवा रखी, लेकिन आज तक कोई पकड़ में नहीं आया। जो एटीएम मुझे दिया गया है वो रमन बिहारी सारस्वत हरी नगर एक्सटेशन पार्ट-3 नई दिल्ली के नाम का है।

एसपी को भी दिया परिवाद

मोहनसिंह ने बताया कि चारों आदमी सीसीटीवी में स्पष्ट नजर आ रहे हैं। उनके पास एक सफेद कलर की कार थी। जो एटीएम के पास में साइड में अंधेर में खड़ी थी। पूरे घटनाक्रम का मैंने 9 दिसंबर को जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की।

जिले में अवैध खनन पर अधिकारी करें सख्त कार्रवाई

झालावाड़ जिले में एसआईटी तथा खनिज विभाग द्वारा बजरी व अन्य खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। राठौड़ ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में सुनेल, रायपुर,पिड़ावा तहसील में खनन के लिए पट्टा जारी किया गया है, इसके अतिरिक्त जिले में कहीं भी बजरी खनन होता है तो वह अवैध खनन की श्रेणी में माना जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र के अतिरिक्त कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई कर वाहनों को जब्त करें।