scriptकैसे हो बाल विकास, 10 बजे तक नहीं खुलते आंगनवाड़ी | anganwadi not open on 10 o 'clock | Patrika News
धार

कैसे हो बाल विकास, 10 बजे तक नहीं खुलते आंगनवाड़ी

लापरवाही : किसी केंद्र पर ताले तो किसी पर बच्चे और कार्यकर्ता नदारद मिले

धारJan 31, 2020 / 11:19 pm

binod singh

कैसे हो बाल विकास, 10 बजे तक नहीं खुलते आंगनवाड़ी

कैसे हो बाल विकास, 10 बजे तक नहीं खुलते आंगनवाड़ी

रिंगनोद. प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री इमरती देवी के मांडव दौरे पर धार जिले में कुपोषण और शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए थे, जिस पर धार जिले में कलेक्टर और महिला बाल विकास जिला अधिकारियों के निर्देशन में लगातार बाल विकास और कुपोषण को लेकर प्रत्येक तहसील के महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषण और गर्भवती महिलाओं शिशुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन सरदारपुर तहसील में मौजूद परियोजना अधिकारी की अनदेखी से सरदारपुर तहसील के रिंगनोद और आसपास के कई ग्रामीण गांवों में सुबह 10 बजे तक कई आंगनवाडिय़ों पर ताले लगे हुए मिले। कुछ आंगनवाड़ी केंद्र खुले हुए थे तो उन पर ना तो बच्चे थे ना ही कार्यकर्ता मौजूद थे। जब ये हाल केंद्रों के हंै तो इन पर संचालित होने वाली गर्भवती महिलाएं, शिशुओं की आंगनवाड़ी केंद्र में नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण, सफाई, पोषण आहार वितरण और स्वास्थ्य की जानकारी और स्कूल पूर्व की बुनियादी शिक्षा प्रदान आदि कार्यक्रमों के क्या हाल होंगे। विभाग के तहसील अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों पर कलेक्टर और जिला महिला बाल विकास अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो