अहमदाबाद

ऑटोचालकों ने बेमियादी हड़ताल को लेकर कसी कमर

लग रहे हैं ऑटो पर पोस्टर

अहमदाबादOct 24, 2021 / 05:39 pm

Pushpendra Rajput

ऑटोचालकों

गांधीनगर. ऑटोरिक्शा किराया बढ़ाने समेत मांगों को लेकर अब चालक लड़ायक मूड़ में आ गए हैं। इसके लिए इन चालकों ने कमरकसी है। फिलहाल बेमियादी हड़ताल को लेकर ऑटोचालकों ने तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पोस्टर वॉर प्रारंभ कर दिया है। ऑटो पर पोस्टर लगाकर बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी जा रही है।
ऑटोरिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राज शिरके ने कहा कि पिछले दिनों में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मिले थे और अपनी मांगें रखी थी और ज्ञापन भी दिया था, लेकिन किराया बढ़ाने समेत मांगों को लेकर अब तक कोई भी निर्णय नहीं हुआ। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कई बार अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते अब बेमियादी हड़ताल की तैयारी शुरू की है।
फिलहाल ऑटो पर पोस्टर लगाकर चालकों को हड़ताल के लिए सूचित किया जा रहा है। कुछ ही दिनों में बेमियादी हड़ताल की की जा रही है। ऑटोरिक्शा जनता के लिए काफी उपयोगी परिवहन है। ऐसे में आटोरिक्शा पर पोस्टर लगाकर सरकार का विरोध जताया जा रहा है। इसके अलावा भूख हड़ताल, पुतला दहन, समेत कार्यक्रम किए जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.