Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: NTPC के ठेकेदार से लूट, अश्लील वीडियो बनाकर 20 लाख मांगे; प्रेमिका समेत दो गिरफ्तार

Bihar News: शेखपुरा. एनटीपीसी बाढ़ के एक ठेकेदार से हनीट्रैप के जरिए पिस्तौल की नोक पर लाखों के जेवरात लूटने और अश्लील वीडियो बनाकर 20 लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है।

3 min read
Google source verification

पटना

image

Pulakit Sharma

Dec 03, 2024

Bihar News

Bihar News- पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

Bihar News: शेखपुरा. एनटीपीसी बाढ़ के एक ठेकेदार से हनीट्रैप के जरिए पिस्तौल की नोक पर लाखों के जेवरात लूटने और अश्लील वीडियो बनाकर 20 लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए सभी स्वर्ण आभूषण बरामद कर लिए हैं। नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में मटोखर गांव निवासी मुकेश कुमार यादव और पटना के बख्तियारपुर की 28 वर्षीय महिला शामिल हैं। आरोपियों ने ठेकेदार को बहलाकर मेहुस मोड़ स्थित एक मकान में बुलाया, जहां उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। इसके बाद पिस्तौल के बल पर उससे सोने की चेन, दो अंगूठियां और तीन ताबीज लूट लिए गए। बताया जा रहा है कि वीडियो के जरिए ठेकेदार से 20 लाख रुपये की मांग की गई। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य तीन आरोपी, जिनमें नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी आकाश यादव भी है, जो फरार हैं। आकाश, महिला का प्रेमी और मुकेश का करीबी दोस्त है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। जिस मकान में ठेकेदार को ले जाकर लूटा गया, उसके मकान मालिक पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को शेखपुरा जेल भेज दिया गया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामले को सुलझा लिया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान जारी है। हनीट्रैप और लूट के इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने जनता को सतर्क रहने की अपील की है।

Bihar News: पश्चिम चंपारण में दो थानाध्यक्ष निलंबित

Bihar News: बेतिया. बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के दो थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने आज यहां बताया कि भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को अवैध पशु तस्करों के साथ सांठ-गांठ तथा आचरण एवं कार्यशैली संदिग्ध पाए जाने के आलोक में निलंबित किया गया है। वहीं, सिरिसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी द्वारा गंभीर प्रकृति के कांड उद्वेदन में तत्परता पूर्वक कोई कार्रवाई नहीं किया जाना उनके कर्तव्य के प्रति उदासीनता घोर लापरवाही एवं मनमानेपन को परिलक्षित करता है, जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है।डॉ. सुमन ने नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रविकांत कुमार को सिरिसिया एवं मझौलिया में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार प्रसाद को भंगहा का थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया है।

Bihar News: मधेपुरा मे शिक्षक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की

Bihar News: मधेपुरा. जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत अंतर्गत संचालित पारसमणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक प्रवीण कुमार ने गले में फंदे लगाकार आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि घटना की जानकारी आज सुबह तब मिली जब शिक्षक प्रवीण कुमार विद्यालय नहीं आये। विद्यालय से उन्हें कई बार फोन भी किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। संदेह होने पर स्कूल के बगल में रह रहे शिक्षक के घर प्रधानाध्यापक गए तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा को जब खोला गया तो पाया कि शिक्षक का शव फंदा से लटका हुआ है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल, मधेपुरा भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुट गयी हैं। मृतक शिक्षक भागलपुर जिले के पीरपैंती के निवासी थे।

Bihar News: 6 किलोग्राम गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

Bihar News: सुपौल. बिहार में सुपौल जिले से सशक्त सीमा बल (एसएसबी) ने 06 किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह मंगलवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर भीमनगर निवासी गौतम कुमार के घर बिहार पुलिस के साथ मिलकर एसएसबी ने छापेमारी की।श्री सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से छह किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गौतम कुमार को जप्त गांजा के साथ भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।