scriptBikaner Lok Sabha seat Result 2024: डेढ़ लाख वोटों की गिनती के बाद अर्जुनराम मेघवाल इतने वोटों से आगे | Patrika News
समाचार

Bikaner Lok Sabha seat Result 2024: डेढ़ लाख वोटों की गिनती के बाद अर्जुनराम मेघवाल इतने वोटों से आगे

शुरूआती रुझानों में बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल करीब तीन हजार वोटों से आगे चल रहे है।

बीकानेरJun 04, 2024 / 09:34 am

Atul Acharya

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के मतों की गिनती सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ हो गई है। शुरूआती रुझानों में बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल करीब तीन हजार वोटों से आगे चल रहे है। अभी तक करीब डेढ़ लाख से अधिक वोटों की गिनती पूरी हो गई है। इसके बाद भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल 3262 वोटों से आगे चल रहे है। अब तक अर्जुनराम मेघवाल को 74298 तथा कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को 71037 वोट मिले है। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती चल रही है। वहीं खाजूवाला, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर के मतों की गिनती कॉलेज परिसर के प्रथम तल पर स्थित मतगणना कक्षों में हो रही है।
सबसे कम राउंड बीकानेर पश्चिम में, सबसे अधिक कोलायत में

जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृिष्ण के अनुसार लोकसभा चुनाव मतदान की मतगणना कुल 141 टेबलों पर विधानसभा अनुसार होगी। प्रत्येक विधानसभा अनुसार 14-14 काउंटिंग टेबल्स लगाई गई है। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 18 राउंड में, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 17, बीकानेर पश्चिम के लिए 15, बीकानेर पूर्व के लिए 16, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, लूणकरनसर के लिए 18, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 18, नोखा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में होगी।
11 लाख 19 हजार से अधिक मत गिने जाएंगे
बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रेल को हुए मतदान के दौरान आठो विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 8 हजार 418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वहीं 3551 मतदाताओं ने होम वोटिंग, 6139 मतदाताओं ने डाक मतपत्रों और 1249 सर्विस वोटर्स सहित कुल 10 हजार 929 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतगणना के दौरान 11 लाख 19 हजार से अधिक मतो की गणना की जाएगी।

Hindi News / News Bulletin / Bikaner Lok Sabha seat Result 2024: डेढ़ लाख वोटों की गिनती के बाद अर्जुनराम मेघवाल इतने वोटों से आगे

ट्रेंडिंग वीडियो