समाचार

गांव के मुख्य दरवाजे से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, एक घायल

ओवर-स्पीड होने से हुआ हादसा
हेलमेट नहीं होने से लगी गहरी चोट

सिरोहीApr 27, 2024 / 04:52 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

पोसालिया. शिवगंज थाना क्षेत्र के खंदरा गांव के मुख्य दरवाजे से शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को एनएचएआई की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार खंदरा निवासी भरत पुत्र जैसा राम भील व अनिल पुत्र खेताराम हीरागर बाइक पर शिवगंज की ओर से गांव में जा रहे थे। इसी दौरान गांव के मुख्य दरवाजे से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरे, जिससे दोनों को गहरी चोटें आई। हादसे की सूचना मिलते ही एन एच ए आई की एम्बुलेंस के पायलट देवाराम देवासी व मेल नर्स भारत वैष्णव ने दोनों गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद भरत भील को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का इलाज शुरू किया।हादसे की सूचना मिलते ही शिवगंज थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश राज घटनास्थल पहुंचे और वहां से सिरोही ट्रोमा सेंटर पहुंचे। शव को सिरोही अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।

Hindi News / News Bulletin / गांव के मुख्य दरवाजे से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, एक घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.