MK Stalin Tamilnadu
चेन्नई•Apr 26, 2024 / 07:13 pm•
PURUSHOTTAM REDDY
चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आमजन से भीषण गर्मी, कड़ी धूप एवं लू से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानी बरतने एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा अभी गर्म हवाओं एवं लू को देखते हुए हमें सावधानी बरतनी होगी। गर्म हवा एवं लू का काफी प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है, जो कभी-कभी घातक साबित हो सकता है। इस संबंध में थोड़ी सी सावधानी एवं दिशा निर्देश का पालन कर लू/गर्म हवाओं के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है। मुख्यमंत्री के हवाले से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी चिकित्सा सुविधाओं से प्राथमिकता के आधार पर प्रभावित लोगों का इलाज करने का निर्देश दिया गया है।
Hindi News / News Bulletin / मुख्यमंत्री स्टालिन की अपील- भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप से बचने के लिए बरतें सावधानी