सीएम राइस स्कूलरू न खेल मैदान न टीचर
2024-25 में होगा साकार सीएम राइज स्कूल का सपना
Published: July 23, 2022 07:01:04 pm
डॉ. आंबेडकर नगर (महू). नए शिक्षा सत्र से सीएम राइज स्कूल का सपना जमीन पर आ गया है। लेकिन सीएम राइस स्कूल का कांसेप्ट अभी भी कागजों में ही है। महू तहसील में दो सीएम राइस स्कूल, जो कि सिमरोल स्थित चिकली और मॉडल स्कूल महूगांव में शुरू किए गए हैं। चिकली में तो अभी तक जमीन की तलाश ही पूरी नहीं हो पाई है। वहीं मॉडल स्कूल में सीएम राइस की अधिकांश सुविधाएं ही नदारत हंै। जिम्मेदारों की माने तो सीएम राइस स्कूल की सभी सुविधाएं नया भवन बनने पर ही पूरी हो पाएगी। महू तहसील में चिकली और महूगांव स्थित मॉडल स्कूल में सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं। इनमें आधे-अधूरे संसाधनों के बीच शुरुआत हुई। इन स्कूलों को अभी न तो पूरा स्टाफ मिला और न ही प्रवेश करने वाले छात्रों की संख्या के मुताबिक पर्याप्त कमरे हंै। हालांकि सीएम राइस स्कूल का सपना पूरी तरह से साकार होने में डेढ़ साल का समय लगेगा। करीब दो माह में इन स्कूलों में नई इमारत बनाने का काम शुरू होगा। महूगांव स्थित मॉडल स्कूल में वर्तमान में 9वीं से 12वीं तक छात्र संख्या 546 हैं, जबकि सीएम राइस के लिहाज से 2 हजार बच्चों को कक्षा एक से 12वीं तक प्रवेश देना है। स्कूल में अभी कक्षाओं के कमरे की संख्या 13 जबकि 15 कमरे अभी के लिए ही चाहिए।
धीरे-धीरे मिल रही सुविधाएं
जानकारी के अनुसार, स्कूल में सीएम राइस के तहत पुलिस कॉर्पोरेशन को एजेंसी नियुक्त किया गया। अभी तक 6 सिक्यूरिटी गार्ड, 4 हाउस कीपर मिले हैं। इसके साथ ही स्कूल की मरम्मत और रंगरोगन भी किया जा रहा है। 6 इंटेरेक्टीव पैनल मिले हैं। जिनका उपयोग क्लास रूम में किया जा रहा है। इंडोर और आउटडोर गार्डन विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही लेबोलेटरी औश्र कम्प्यूटर लैब का अपडेशन किया जा रहा है। वर्तमान मे ंयहां 14 शिक्षक हैं। लेकिन कई विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं हैं। कुल 9 क्लास रूम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें से 3 स्मार्ट क्लास और 6 इंटेरेक्टीव क्लास हैं।
कई सुविधाएं नदारद
-विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस
-खेल का मैदान
-नया भवन
-केंटीन या फैफेटेरिया
-संगीत, खेल, योगा, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, अंग्रेजी के शिक्षक नहीं है।
वर्जन-
वर्तमान में मरम्मत, रंगरोगन का काम चल रहा है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अन्य सुविधाएं पर काम चल रहा है।
मनोज सोहनी, वाइस प्रिंसिपल, सीएम राइस स्कूल महूगांव

सीएम राइस स्कूलरू न खेल मैदान न टीचर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
