शराब पी रहा शख्स आरक्षक से बोला मैं वकील हूं तेरी नौकरी खा जाउंगा, पुलिसकर्मी चाचा-बड़े भाई करते रहे
कैंट थाना क्षेत्र में स्कूल परिसर में शराब पी रहे लोगों को मना करना एक आरक्षक के लिए भारी पड़ गया। शराब पी रहे व्यक्ति ने आरक्षक का मोबाइल छीना और उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसकी बर्दी भी फट गई।
थाना प्रभारी के साथ वकील की बहस
दादागिरी : स्कूल परिसर में शराब पीने से रोकने पर आरक्षक का मोबाइल छीना, मारपीट में बर्दी फटी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो सागर. कैंट थाना क्षेत्र में स्कूल परिसर में शराब पी रहे लोगों को मना करना एक आरक्षक के लिए भारी पड़ गया। शराब पी रहे व्यक्ति ने आरक्षक का मोबाइल छीना और उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसकी बर्दी भी फट गई। शराब पी रहा शख्स आरक्षक से बोला कि मैं वकील हूं तेरी नौकरी खा जाऊंगा, यदि इसके बाद कभी इस ग्राउंड में आए तो जान से मार दूंगा। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें खुद को वकील बताने वाला शख्स पुलिस को गालियां देते हुए नजर आ रहा है। घटना के बाद आरक्षक निशांत रावत की शिकायत पर पुलिस ने सदर क्षेत्र निवासी वकील दीपक तिवारी व उनके साथ सत्यम यादव के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, आरक्षक का मोबाइल छीनने, ड्यूटी पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में लिया है। घटना के सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
कैंट थाने में पदस्थ आरक्षक निशांत रावत ने शिकायत में बताया कि उसे अधिकारियों से आदेश मिला था कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सदर कछियाना परिसर में असामाजिक तत्व बैठकर शराब पी रहे हैं, जाकर देखो। वहां पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार खड़ी थी, कछियाना निवासी सत्यम यादव शराब के नशे में बाहर खड़ा था। वहीं ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर वकील दीपक तिवारी बैठे शराब पी रहे थे। मैंने उन्हें स्कूल परिसर में शराब पीने से रोका और वीडियो बनाया तो सत्यम ने मेरा मोबाइल झपटकर कार के अंदर फेंक दिया। मेरी कॉलर पकड़ी और बर्दी फाड़ दी, मारपीट भी की।
गिड़गिड़ाती नजर आई पुलिस
घटना के सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए हैं, उसमें कैंट थाना पुलिसकर्मी शराब पी रहे वकील के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए। आरक्षक का मोबाइल वापस लेने कोई चाचा कह रहा था तो कोई बड़े भाई, लेकिन वकील किसी की बात सुनने तैयार नहीं थे। मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी मनीष सिंघल मौके पर पहुंचे, तब भी वकील फोन देने तैयार नहीं था, हालांकि थाना प्रभारी का मिजाज गर्म होते देख फोन वापस कर दिया। इसके बाद जब वकील से थाने चलने बोला तो वह अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से भाग गया।
Hindi News / News Bulletin / शराब पी रहा शख्स आरक्षक से बोला मैं वकील हूं तेरी नौकरी खा जाउंगा, पुलिसकर्मी चाचा-बड़े भाई करते रहे