अड़ीबाजी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सत्ताढाना गांव निवासी 24 वर्षीय आयुष पुत्र देवकुमार तिवारी ने 18 अक्टूबर को शिकायत की थी
जैसीनगर थाना पुलिस ने अड़ीबाजी के मामले में पिछले 2 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सत्ताढाना गांव निवासी 24 वर्षीय आयुष पुत्र देवकुमार तिवारी ने 18 अक्टूबर को शिकायत की थी, जिसमें बताया कि गांव का विकास मिश्रा उसके घर के पास आया और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा, जब मैंने रुपए देने से मना किया तो विकास ने मारपीट की। पुलिस ने अड़ीबाजी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। सोमवार को फरार आरोपी सत्ताढाना गांव निवासी 39 वर्षीय विकास पुत्र रमेश मिश्रा को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Hindi News / News Bulletin / अड़ीबाजी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार