मौत का घाट: दो ट्रकों में भिड़ंत, ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले
-सनावद की ओर जा रहे ट्रक के ब्रेक फेल हुए, इंदौर की ओर रहे ट्रक से हुई सीधी टक्कर
-तीन घंटे लगा रहा जाम, दोपहर में क्रेन की मदद से ट्रक को सडक़ से हटाया
-महू और इंदौर की दमकल वाहन पहुंचे आग बुझाने
Updated: July 02, 2022 12:31:48 am
डॉ. आंबेडकर नगर (महू). इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर सिमरोल-चोरल के बीच मौत का घाट सेक्शन बन गया है। यहां आए दिन सडक़ हादसों में जान जा रही है। कुछ दिनों पहले बस हादसे में 6 यात्रियों ने जान गंवाई थी। वहीं गुरुवार आधी रात को दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें आग लगने से एक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। आग इतनी भीषण थी कि महू और इंदौर नगर निगम से आई दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने में 3 घंटे लग गए। इधर, हादसे के बाद दोनों और लंबा जाम लग गया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे क्रेन की मदद से दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को रोड साइड किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर देर रात 2.30 बजे करीब सिमरोल के आगे घाट सेक्शन में इंदौर से सनावद की ओर सीमेंट बाउडर लेकर ट्रक जा रहा था, तभी उसके ब्रेक फेल हो गए। आनन-फानन में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर दोनों ट्रक से कूद गए। इस दौरान बुरहानपुर से केले लेकर आ रहे ट्रक आरजे-11 जीबी-1401 में सीधी भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि केले से भरे ट्रक का कैबिन पूरी तरह से पिचक गया और उसमें ड्राइवर और क्लीनर दोंनों फंस गए। इसी दौरान ट्रक में आग लग गई। जिसमें दोनों जिंदा जल गए। मृतकों में धमेंद्र पिता चंदन सिंह निवासी राजस्थान और लोकेंद्र पिता राजेंद्र तोमर निवासी राजस्थान है।
महू और इंदौर से पहुंचे दमकल वाहन
छावनी परिषद के दमकल वाहन चालक किशोर ने बताया कि रात 2.40 बजे सिमरोल घाट पर आग की सूचना पर दो वाहन लेकर पहुंचे थे। आग इतनी तेज थी कि दो टैंक पानी लगने के बाद भी आग नहीं बुझी। इतने में इंदौर नगर निगम से दमकल वाहन आए। पानी खत्म होने पर दोबारा पानी लेने महू गए। दोबारा वापस आने पर पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में सुबह के 6 बज गए थे। ट्रक में फंसे लोगों के सिर्फ कंकाल बचे हुए थे।
लंबा जाम लगा
दुर्घटना के बाद एक ट्रक सडक़ पर ही था इसलिए एक ओर से यातायात चल रहा था। लेकिन कुछ देर में ही यहां जाम की स्थिति बनने लगी। सिमरोल पुलिस ने मोर्चा संभाला और जाम खुलवाया। दोपहर 12 बजे जब क्रेन से ट्रक को सडक़ से हटाया जा रहा था, तभी यहां जाम लग गया था। जिसे थोड़ी देर ही खुलवा दिया गया। सिमरोल टीआइ आरएनएस भदौरिया ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर दिया गया है। दूसरे ट्रक के कर्मचारी फरार है।

मौत का घाट: दो ट्रकों में भिड़ंत, ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
