श्रावण मास की अमावस्या पर श्री शनिदेव महाराज का जागरण आज
सादुलशहर. शहर के वार्ड नं. 5 शनिदेव मन्दिर में श्रावण मास की अमावस्या के उपलक्ष्य में शनिवार को श्री शनिदेव महाराज का 24वां विशाल जागरण फकीरचन्द कामड़ की अध्यक्षता में होगा। जागरण की समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मन्दिर के मुख्य सेवादार पवन भार्गव ने बताया कि जागरण का पूजन नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ की ओर से करवाया जाएगा व ज्योति प्र्जवलित समाजसेवी महेश बाघला की ओर से करवाई जाएगी। जागरण में बाहर से आए गायक कलाकारों की ओर से श्री शनिदेव महाराज का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर गुलगुलों व खीर का लंगर लगाया जाएगा।