शिवपुरी

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…

सोशल डिस्टेंस के साथ श्रीकृष्ण मंदिरों में भक्तों ने किए दर्शन। घर-घर में मनाई गई जन्माष्टमी, गाए गए बधाई गीत।

शिवपुरीAug 12, 2020 / 08:12 pm

shatrughan gupta

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…

शिवपुरी/बदरवास. भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बुधवार को मंदिरों में गिनती के भक्तों के बीच मनाया गया। मंदिरों पर पांच-पांच लोगों के जाने की परमीशन रही। हालांकि, भक्तों ने घरों पर धूमधाम से बाके बिहारी का जन्मोत्सव मनाया। वहीं, बदरवास में स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भजन आदि गए। शहर के राधारमण मंदिर बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी, जल मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर पर भी भगवान का श्रृंगार कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा-अर्चना की। वहीं, घरों पर भक्तों ने रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के साथ ही खुशियां मनाई। माखन-मिश्री चढ़ाई और बधाई गीत गाए। बदरवास में पिछले 110 वर्ष पूर्व से चली आ रही परंपरा को लेकर बुधवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोउल्लास के साथ तो नहीं मनाया गया, लेकिन स्थानीय भजन मंडलियों ने समां बांधा। श्रीकृष्ण के संगीतमय भजनों से जमकर भक्तों ने आनन्द उठाया। बुधवार सुबह से ही राधा-रानी के मंदिर पर भक्तों का क्रमबार तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग ओर हाथों को सेनेटाइजर कराकर मंदिर में प्रवेश दिया गया। सुबह से मंदिर में हर वर्ष जन्माष्टमी पर होने वाला विशेष श्रृंगार किया गया, जिसको लेकर देखते ही बनता है। सुबह से गुना, शिवपुरी, अशोकनगर के भक्तों का तांता लगा रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.