गुुरुधाम में मनाया राधाष्टमी महोत्सव, मंदिर को फूलों से सजाया
भूतेश्वर रोड स्थित गुरुधाम में राधाष्टमी महोत्सव चक्रधर प्रसाद भक्ति शास्त्री महाराज के शिष्य हरे कृष्ण दास के सानिध्य में भक्तिभाव से मनाया गया।
गुरुधाम में राधाष्टमी महोत्सव
भूतेश्वर रोड स्थित गुरुधाम में राधाष्टमी महोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। सागर. भूतेश्वर रोड स्थित गुरुधाम में राधाष्टमी महोत्सव चक्रधर प्रसाद भक्ति शास्त्री महाराज के शिष्य हरे कृष्ण दास के सानिध्य में भक्तिभाव से मनाया गया। राधा-कृष्ण का अभिषेक, पूजन और आरती की गई। गुरुधाम मंदिर को फूलों से सजाया गया। नगर संकीर्तन शोभायात्रा निकाली गई। राधा अष्टमी उत्सव का आरंभ ब्रह्म मुहूर्त में हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी के साथ हुआ। उत्सव में संकीर्तन मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। भजन मंडलियों ने बधाई गीत प्रस्तुत कर उत्सव को आनंद से सराबोर कर दिया। शोभायात्रा बड़ा बाजार, कटरा बाजार, विजय टॉकीज होते हुए गुरुधाम में समाप्त हुई।
Hindi News / News Bulletin / गुुरुधाम में मनाया राधाष्टमी महोत्सव, मंदिर को फूलों से सजाया