चस्पा किए पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल नंबर
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मेडिकल कॉलेज डीन अभय कुमार सिन्हा के साथ मिलकर जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए थे कि जिला अस्पताल का सीसीटीवी कंट्रोल रूम व पुलिस का सीसीटीवी कंट्रोल रूम समन्वय स्थापित करें। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों व जिला अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से समन्वय बनाने निर्देश दिए थे। उसी क्रम में तीनों थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ ही महिला पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर जिला अस्पताल में जगह-जगह चस्पा किए गए हैं।जारी किए थे कई दिशा-निर्देश
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जिला अस्पताल प्रबंधन, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन तथा पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तथा कई निर्देश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि मरीज के साथ आने वाले परिजन को ओपीडी पर्ची के साथ पर्ची, रात्रि में गेट नंबर तीन को बंद रखा जाना सहित अन्य निर्णय लिए गए है जिसका पालन अभी शुरू नहीं किया गया है।
– उदय पराडकऱ, सहायक प्रबंधक, जिला अस्पताल, छिंदवाड़ा