scriptहाईवे किनारे लगेंगे पांच हजार पौधे, कल कार्यक्रम | Patrika News
समाचार

हाईवे किनारे लगेंगे पांच हजार पौधे, कल कार्यक्रम

मारवाड़ राजपूत महासभा की ओर से 13 अगस्त मंगलवार को क्षेत्र में सघन पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह अराबा ने बताया कि महासभा की ओर से मां नागणेच्यां माता मंदिर से कल्याणपुर तक हाईवे के दोनों तरफ 13 अगस्त को सघन पौधरोपण किया जाएगा।
एक हजार सदस्य आएंगे जोधपुर से
महासभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा के नेतृत्व में जोधपुर से 501 गाड़ियों के साथ एक हजार सदस्य यहां पहुंचेंगे। मां नागणेच्यां माता मंदिर से कल्याणपुर तक हाईवे के दोनों तरफ, देवरिया रोड, नेवरी रोड पर 5000 पौधे एक साथ लगाएंगे। टीम सदस्यों ने गुरुवार से पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदने व अन्य तैयारियां प्रारंभ की।

बाड़मेरAug 11, 2024 / 11:21 pm

Dilip dave

1 month ago

Hindi News / Videos / News Bulletin / हाईवे किनारे लगेंगे पांच हजार पौधे, कल कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.