लांजी क्षेत्र से लगे महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सिरपुर सात गेट, कोटरा १३ गेट तथा कालीसराड़ बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं। इसकी वजह से लांजी क्षेत्र के उमरी, लाड़सा, बापड़ी, परसोड़ी आदि ग्राम बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। एसडीएम प्रदीप कुमार कौरव व एसडीओपी टीम सहित मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की बात कही है।
बालाघाट. जिले में हो रही लगातार बारिश से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। कलेक्टर मृणाल मीना ने मंगलवार की सुबह एसडीएम और तहसीलदारों से उनके क्षेत्रो में हुई बारिश की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले समय में भी इसी तरह के आसार को देखते हुए राजस्व के अलावा खाद्य, बिजली, जनपद, पुलिस और होमगार्ड को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
कहा कि ऐसे समय मे नागरिक सुरक्षा सबसे अहम है। इसलिए जिन पुल-पुलियाओं पर पानी भर गया है। वहां से आवागमन बंद कराएं। जो पुल-पुलिया डूबे हैं या जिनके डूबने की संभावना है उन पर एक-एक कर्मचारियों को तैनात किया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर इमारतों/भवनों के भी गिरने की संभावना को देखते हुए उनको चिन्हित कर परिवारों को शिफ्ट कराए।