अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में अप्रेल, मई महीने में त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर प्रतिबंध

Gujarat, April, May, festivals, ban in public

अहमदाबादApr 12, 2021 / 10:27 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में अप्रेल, मई महीने में त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर प्रतिबंध

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 900 बेड का हॉस्पिटल बनाने की योजना है। अहमदाबाद के गुजरात यूनिवर्सिटी कन्वेंशन सेंटर में डीआरडीओ की मदद से निर्मित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील की गई है। हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की कि राज्य में 14 अप्रेल से विवाह समारोह में 200 लोगों की अधिकतम संख्या को घटाकर 50 कर दिया गया है। वहीं सरकारी, अद्र्ध सरकारी, बोर्ड, निगम व निजी कार्यालयों में आधे स्टाफ से काम करने की बात कही है। साथ ही स्टाफ को वैकल्पिक दिवस पर बुलाया जा सकता है। राजनीतिक धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगानी की घोषणा। अप्रेल व मई महीने में पर्व, त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कोरोना के नए मरीज 6000 से ज्यादा, 55 मौतें

अहमदाबाद. राज्य में सोमवार को 6000 से ज्यादा कोरोना के नए मरीजों का रेकार्ड बना। वहीं सबसे ज्यादा 55 मौतें भी दर्ज की गई। इस तरह कुल संक्रमित मरीजों की संख्या भी साढ़े तीन लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 4855 लोगों की मौत हो गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.