scriptCorona virus: पुराना अहमदाबाद शहर बफर जोन में तब्दील, करीब 5 लाख की आबादी निगरानी में | Gujarat, old Ahmedabad city, Buffer zone, Corona virus, walled city | Patrika News
अहमदाबाद

Corona virus: पुराना अहमदाबाद शहर बफर जोन में तब्दील, करीब 5 लाख की आबादी निगरानी में

Gujarat, old Ahmedabad city, Buffer zone, Corona virus, walled city

अहमदाबादApr 08, 2020 / 10:46 pm

Uday Kumar Patel

Corona virus: पुराना अहमदाबाद शहर बफर जोन में तब्दील, करीब 5 लाख की आबादी निगरानी में

Corona virus: पुराना अहमदाबाद शहर बफर जोन में तब्दील, करीब 5 लाख की आबादी निगरानी में


उदय पटेल/ओम प्रकाश शर्मा

अहमदाबाद. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहमदाबाद के पुराने शहर (परकोटा इलाका) को पूरी तरह बफर जोन में तब्दील कर दिया गया है। गुजरात में अब तक इस महामारी से 16 जने दम तोड़ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 5 मौत इसी शहर में हुई है वहीं राज्य में अब तक कुल 179 पॉजिटिव मामलों में 83 मामले (करीब 47 फीसदी मामले) सिर्फ अहमदाबाद शहर में है।
यह पहली बार है जब भारत की पहले वल्र्ड हेरिटेज सिटी के इतने इलाके को बाकी शहर से अलग कर गया है। यहां के सभी मुख्य बाजार बंद कर दिए गए हैं। पुराने शहर के भीतर 30 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं जिससे आवाजाही पर पूरी तरह निगरानी रखी जा सके।
अहमदाबाद महानगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अहमदाबाद के किलाई शहर (वाल्ड सिटी) को बफर जोन घोषित किया गया है। इसलिए इस इलाके में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह काफी बड़ा काम है इसलिए इसके लिए लोगों की सहयोग की आवश्यकता है। इसलिए लोगों को पुराने शहर में जाने से बचना चाहिए।
अहमदाबाद में कोरोना वायरस

गुजरात में कुल मौत-16, अहमदाबाद में सर्वाधिक 5
कुल पॉजटिव मरीज-179, अहमदाबाद में 83

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो