script

मोहर्रम जुलूस में मंदिर के सामने दिखाई बंदूक, पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार

Published: Aug 11, 2022 06:51:51 pm

Submitted by:

Shailendra shirsath

विधायक ठाकुर ने संभाला मोर्चा: हिंदू संगठन व समाजजनों ने जताया विरोध, मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ

मोहर्रम जुलूस में मंदिर के सामने दिखाई बंदूक, पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार

मोहर्रम जुलूस में मंदिर के सामने दिखाई बंदूक, पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार

डॉ. आंबेडकर नगर (महू). मोहर्रम के जुलूस के दौरान मंगलवार रात महू के सांघी स्ट्रीट क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। दरअसल, यहां गोपाल मंदिर के सामने जुलूस में कुछ युवा हाथ में हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हिेंदू संगठनों ने विरोध दर्ज किया। माहौल न बिगड़े इसलिए पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ भी शुरू कर दी थी। सुबह तक तीन आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया। इधर, बुधवार दोपहर हिंदू संगठनों के साथ समाजजन बड़ी संख्या में गोपाल मंदिर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मामले को लेकर दोपहर में पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने अफसरों के साथ बैठक भी की। बुधवार सुबह हिंदू संगठन के लोकेश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सांघी स्ट्रीट स्थित गोपाल मंदिर के पास एकत्र हुए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान हुनमान चालीसा का पाठ भी किया गया। संगठन की मांग है कि मोहर्रम का जुलूस इस क्षेत्र से नहीं निकाला जाए। मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर राजेश राठौर, एसडीएम अक्षत जैन, एएसपी शशिकांत कनकने ने हिंदू संगठन के लोगों से चर्चा की। इस दौरान बताया कि जुलूस में हुंडदंड मचाने वाले लेागों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। रात को ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश जारी है। तीनों आरोपियों पर आम्र्स एक्ट और गैर जमानती धाराओं में प्ररकण दर्ज किया गया है। जुलूस में डीजे से आपत्तिजनक नारेबाजी की जा रही थी, उनके संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दो डीजे चिन्हित कर लिए गए हंै। 15 अगस्त के बाद मंत्री उषा ठाकुर की मौजूदगी में धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस तरह के कार्यक्रम, जुलूस आदि के रूट व अन्य बिंदुओं को लेकर चर्चा की जाएगी। महू थाने से मिली जानकारी के अनुसार, मामले में खलील पिता मोहम्मद रफी निवासी बंडा बस्ती, शाहनवाज पिता मोहम्मद सलीम पटेल और आदिल पिता मोहम्मद फारुख निवासी डोंगरगांव के खिलाफ प्रकरण दर्ज गिरफ्तार किया है।
ओवैसी जैसे देशद्रोही के भाषण बज रहे थे
अफसरों से बैठक के बाद मंत्री ठाकुर ने कहा कि मुझे पता चला है कि जुलूस में ओवेसी जैसे देशद्रोही के भाषण बजाए जा रहे थे। अवैध हथियार लहराए जा रहे थे। जिन्होंने यात्रा निकालने की अनुमति ली थी, उनकी जिम्मेदारी भी थी। अब उनके खिलाफ भीकार्रवाई होगी। जो भी अनुशासनहीनता कर रहे हैं, उसकी जांच कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो