-आधार अपडेट कराने का शुल्क ५० है, लेते हैं २०० रुपए।
-फुल आधार अपडेट कराने का शुल्क है १०० रुपए, पर वसूले जा रहे २५० रुपए।
-इमरजेंसी में आधार शुल्क ३०० है, पर वसूले जा रहे ५०० रुपए तक।
आधार सेंटरों में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही है। इस मामले में तेंदूखेड़ा क्षेत्र में कार्रवाई हुई है। यहां पर निजी सेंटर पर आधार मशीन मिली थी। सेंटर को सील किया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है।
सुधीर कोचर, कलेक्टर दमोह