scriptपांच माह में ही जोश काफूर,झालावाड़-बारां अपनी-अपनी पकड़ के दावों का निकला दम | Patrika News
खास खबर

पांच माह में ही जोश काफूर,झालावाड़-बारां अपनी-अपनी पकड़ के दावों का निकला दम

लोकसभा चुनाव में कम मतदान लगातार चर्चा में है। मतदान के कम प्रतिशत को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। प्रत्याशी-कार्यकर्ता गुणा-भाग में जुटे हैं। इसबार चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं की उदासीनता विश्लेषण का विषय बनी हुई है। मतदान कम होने को लेकर दोनों दलों की चिंता बढ़ गई है, निर्वाचन विभाग के लाख जतन […]

झालावाड़Apr 27, 2024 / 09:18 pm

harisingh gurjar

शहर में एक बूथ पर मतदान के बाद फोटो लेते दंपती

शहर में एक बूथ पर मतदान के बाद फोटो लेते दंपती

लोकसभा चुनाव में कम मतदान लगातार चर्चा में है। मतदान के कम प्रतिशत को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। प्रत्याशी-कार्यकर्ता गुणा-भाग में जुटे हैं। इसबार चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं की उदासीनता विश्लेषण का विषय बनी हुई है। मतदान कम होने को लेकर दोनों दलों की चिंता बढ़ गई है, निर्वाचन विभाग के लाख जतन करने के बाद भी जिले में गत चुनाव से 2.23 फीसदी मतदान कम हुआ है। हालांकि इस समय शादी-ब्याह का सीजन होने से लोगों के बाहर होने के चलते मतदान कम होना बताया जा रहा है। जिले में इसबार कुल 69.71 फीसदी मतदान हुआ। जबकि 2019 में 71.94 फीसदी मतदान हुआ था। राजनीति के जानकारों को कहना है कि शादी ब्याह का समय होने से मतदान कम हुआ, नहीं तो इस बार अच्छा मतदान होता।

विधानसभावार महिला- पुरूष मतदान-

विस पुरूष महिला थर्ड जेंडर

डग 101134 85967 2

खानपुर 91570 80220 1

मनोहरथाना 101320 89123 2

झालरा पाटन 112311 96713 2

अंता 81661 71037 3
बारां-अटरू 92295 79165 3

किशनगंज 87252 75498 2

छबड़ा 92651 77487 1

6 लाख लोगों ने मतदान में नहीं दिखाई रूचि-

संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 30 हजार 525 मतदाता है।इनमें से 7 लाख 60 हजार 194 पुरूषों ने तथा 6लाख 55 हजार 210 महिलाओं ने तथा 16 थर्ड जेंडर ने मतदान किया। वहीं पूरे संसदीय क्षेत्र में करीब 6 लाख 15 हजार 105 लोगों ने मतदान में कोई रूचि नहीं दिखाई।

सर्वाधिक व न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले बूथ

विस सर्वाधिक न्यूनतम

अंता 237 मंडोली(88.60) 184 अंता(46.99)

किशनगंज 62 अमरोली(91.13)132बंडखुर्द (24.18)

बारां-अटरू 57लक्ष्मीपुरा(87.61) 248 नृसिंह पुरा मोठपुर(50.00)

छबड़ा100देहलेनपुर(86.61) 6 मालोनी(47.73)

डग 154 परथीगढ़(88.22) 173 डग(54.66)
झा.पाटन 256 कल्याणपुरा(91.06) 66 झालरापाटन(56.83)

खानपुर 161 गोविन्दपुरा(90.06) 116 रतनपुरा(45.78)

मनोहर थाना 187 भूमरिया (96.67) 110 पचोला(46.37)

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इतना हुआ मतदान-

लोकसभा चुनाव में झालावाड़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के शहरी क्षेत्र में कुल 92916 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 49015 पुरूष व 43897 महिला तथा 4 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में कुल 665449 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 357320 पुरूष, 308126 महिला एवं 3 थर्ड जेन्डर मतदाता शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में कुल 66.74फीसदी जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 70.29 प्रतिशत मतदान हुआ।

Home / Special / पांच माह में ही जोश काफूर,झालावाड़-बारां अपनी-अपनी पकड़ के दावों का निकला दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो