scriptनवाचार: 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए कलेक्टर में ही बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड | Innovation: Ayushman cards will be made in the collectorate for the elderly above 70 years of age | Patrika News
समाचार

नवाचार: 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए कलेक्टर में ही बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

-जनसुनवाई के दौरान १११ बुजुर्गों को मिला लाभ

दमोहNov 06, 2024 / 12:36 pm

आकाश तिवारी


-जनसुनवाई के दौरान १११ बुजुर्गों को मिला लाभ
दमोह. कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं जनसुनवाई में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखीं। इस दौरान 28 पुनरावृत्ति आवेदन और सामान्य जनसुवाई में 187 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कोचर ने कहा जनसुनवाई में 330 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आज हमने पहली बार 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिको के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान आज की जनसुनवाई से शुरू किया था। पहले दिन वरिष्ठ नागरिक के 111 आवेदन आए, जिसमे से 80 आयुष्मान कार्ड आज जारी कर दिए गए। उन्होंने कहा यह निर्णय लिया है कि कलेक्टर कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर यानी नीचे की मंजिल पर कमरा नंबर 17 में कार्य दिवस के कार्यालयीन समय में रोजाना आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सभी वरिष्ठ नागरिक की सहूलियत के लिए पूरे सप्ताह भर कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच में 70 साल से ऊपर के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। कलेक्टर कोचर ने वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह कहते हुए कहा सप्ताह में जब भी आना चाहे आए और इस सुबिधा का लाभ उठाएं। जनसुनवाई के दौरान 20 आधार कार्ड, 111 आयुष्मान कार्ड के आवेदन आए, जिसमें से 80 आयुष्मान कार्ड बना कर दिए गए। 9 पीएम किसान सम्मान निधि, 3 एसबीआई और 190 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Hindi News / News Bulletin / नवाचार: 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए कलेक्टर में ही बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो