7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिविल सर्जन की दृष्टि धुंधली, घुटने में दर्द, प्रभार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए

जिला अस्पताल में काम का बोझ उठाने में सक्षम नहीं, कलेक्टर-जेडी को दिया आवेदन. कलेक्टर, जेडी हेल्थ को आवेदन देकर कहा अस्पताल प्रबंधन के भागदौड़ में होती है दिक्कत, कार्य से किया जाए मुक्त, अगले माह पैर के दोनों घुटनों के ऑपरेशन की दी जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Nov 10, 2024

civil surgeon

सिविल सर्जन डॉ संजीव दीक्षित

जिला अस्पताल में काम का बोझ उठाने में सक्षम नहीं, कलेक्टर-जेडी को दिया आवेदन. कलेक्टर, जेडी हेल्थ को आवेदन देकर कहा अस्पताल प्रबंधन के भागदौड़ में होती है दिक्कत, कार्य से किया जाए मुक्त, अगले माह पैर के दोनों घुटनों के ऑपरेशन की दी जानकारी

घुटने में दर्द. चलने फिरने में दिक्कत

जिला अस्पताल में काम के बोझ से परेशान सिविल सर्जन डॉ संजीव दीक्षित ने जेडी हेल्थ और कलेक्टर को आवेदन देकर चार्ज बदलने का आग्रह किया है। उन्होंने ने कहा है कि घुटने में दर्द है। चलने फिरने में दिक्कत होती है। अगले माह में घुटने का ऑपरेशन होगा। अस्पताल प्रबंधन के कार्य में भाग दौड़ नहीं हो पा रही है। दृष्टि भी धुंधली हो गई है। ऐसे स्थिति में सिविल सर्जन के प्रभार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए।

चार बार दे चुके हैं आवेदन

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग के जेडी और कलेक्टर कार्यालय में तीन से चार बार आवेदन दे चुके हैं। इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में डॉ संजीव दीक्षित ने बताया कि घुटने का आपरेशन होना है। इस लिए आवेदन दिया है।

सिविल सर्जन ने भागदौड़ बढ़ने से खड़े किए हाथ

मेडिकल कालेज सह अस्पताल और जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं ज्वाइंट चल रही हैं। मरीजों को इलाज की व्यवस्था बनाने में मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल के अधिकारियों की भागदौड़ बढ़ गई है। सिविल सर्जन अस्वस्थ होने के कारण कार्य नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल सिविल सर्जन निश्चेतना के डाक्टर हैं। मेडिकल कालेज सह अस्पताल के सहायक संचालक की जिम्मेदारी बढ़ गई है।