डिंडोरी

माह के दूसरे पखवाडे पोर्टल पर होगी पेंशन की सूची

सामान्य सभा की बैठक में दी गई जानकारी

डिंडोरीSep 18, 2018 / 05:04 pm

shivmangal singh

List of pension for the second fortnight of the month

डिंडोरी। जनपद पंचायत डिंडोरी की सामान्य सभा की बैठक जनपद सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के गुप्ता द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि बहु विकलांग पेंशन को छोडकर सारे प्रकार के पेंशन के स्वीकृति के अधिकार ग्राम पंचायत सचिव को दिए जा चुके हैं, एवं उनका सत्यापन जनपद स्तर से किया जावेगा। वहीं प्रत्येक माह की 20 से 25 तारीख तक पेंशन की सूची पेंशन पोर्टल पर मिल जाया करेगी। आगामी 30 सितम्बर तक प्रधानमंत्री आवास में पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जाएंगें, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री नल जल योजना बिजौरा, मुढियाकला, पाकर बघर्रा, लौंदाझिर में स्वीकृत है, जहॉ पर टेंडर के पश्चात कार्य कराया जावेगा, वहीं पर सदन ने बंद पड़ी नल जल योजना एवं हैण्ड पंपों को सुधार कर शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये गए। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी ने सदन को अवगत कराया कि वर्तमान में ठंडी के मौसम में मसूर व चना के बीज जो कि किसानों को उपलब्ध कराये जायेगें। सर्व शिक्षा अभियान से विकास खंड स्रोत समन्वयक राजेश परस्ते द्वारा अवगत कराया गया कि साईकिल की सामग्री प्राप्त हो गई है, शीघ्र ही साईकिलें तैयार कर विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को मिल जायेगीं। वहीं गणवेश स्व सहायता समूह से तैयार कराकर बच्चों को दिए जाएंगे। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू तिलगाम द्वारा अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मातृवंदना एवं संबल योजना से गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली लाभ की जानकारी से सदन को अवगत कराया गया है। बैठक में जनपद अध्यक्ष देववती वालरे, जनपद उपाध्यक्ष सुशील राय, जनपद सदस्य महेश धूमकेती, चंद्रिका गवले, कीर्ति गुप्ता, राममिलन राठौर, बालकृष्ण ठाकुर, प्रेम लाल वनवासी, संगीता मरावी, संतरा उईके, रामकिशोरी ठाकुर, ममता राठौर, कामता वरकडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के गुप्ता, सहायक यंत्री गीता आर्मो, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.