मध्यप्रदेश के अर्थव नीमा क्वालीफाइंग राउंड के दूसरे दौर में पहुंचे
Published: Nov 06, 2022 10:11:59 pm
दीप, नील, तनीक को मिली हार
आइटीएफ वल्र्ड टेनिस टूर


मध्यप्रदेश के अर्थव नीमा क्वालीफाइंग राउंड के दूसरे दौर में पहुंचे
इंदौर. मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में शुरू हो रही आइटीएफ पुरुष 25 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वल्र्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड के पहले राउंड में मध्यप्रदेश के अर्थव नीमा ने जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं नील गरूड़, दीप मुनीम और तनिक गुप्ता पहले ही दौर में हार गए।
इंदौर टेनिस क्लब में रविवार से प्रारंभ हुए क्वालीफाइंग राउंड के पहले दौर के मुकाबलों में स्थानीय खिलाड़ी अर्थव नीमा ने भारत के ही मोहित भारद्वाज को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई। अन्य स्थानीय खिलाड़ी दीप मुनीम को शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के काजुकी निशिवाकी ने पराजित किया। जापानी खिलाड़ी ने दीप को आसानी से 6-1, 6-1 से मात दी। वहीं शाहबाज खान ने प्रदेश के ही नील गरूड़ को 6-2, 6-3 से तथा नीक्षेप रविकुमार ने तनिक गुप्ता को 6-2, 6-4 से मात दी।
दूसरे क्रम के सिद्धार्थ हुए उलटफेर का शिकार
क्वालीफाइंग राउंड में दूसरे क्रम के सिद्धार्थ विश्वकर्मा उलटफेर का शिकार हो गए। भारत के ही शिवांक भटनागर ने कड़े संघर्ष में सिद्धार्थ को 6-4, 6-7 तथा 10-8 से पराजित किया। तीसरी वरीयता प्राप्त जापान के मत्सुमुरा रेयोतारो ने भारत के आर्यन शाह को 6-4, 4-6, 1-6 से, चौथी वरीयता प्राप्त भारत के दलविंदर सिंह ने जगमीत सिंह को 6-2, 6-3 से, पांचवीं वरीयता प्राप्त फैसल कमर ने नमन शर्मा को 6-1, 6-1 से, छठीं वरीयता प्राप्त भारथ कुमारन ने मलेशिया के दर्शन सुरेश को 6-3, 6-3 से, आठवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया के यूंसिओक जेंग ने चंद्रील सूद को 6-0, 6-3 से, कोरिया के ही वूबिन शिन ने भारत के वाइल्ड कार्ड प्राप्त सिवादीप कोसाराजू को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ आज
स्पर्धा निदेशक अर्जुन धूपर ने बताया कि स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में सोमवार 7 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे होगा।