अहमदाबाद

अहमदाबाद में एक ही दिन में 18 हजार से अधिक को लगे कोरोना के टीके

13 हजार के करीब बुजुर्ग शामिल

अहमदाबादMar 08, 2021 / 08:48 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में एक ही दिन में 18 हजार से अधिक को लगे कोरोना के टीके

अहमदाबाद. शहर में कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण जारी है। सोमवार को एक ही दिन में 18 हजार से अधिक को कोरोना के टीके लगाए गए। इनमें साठ वर्ष से अधिक आयु के करीब 13 हजार के करीब हैं। ये सभी तीसरे चरण के टीकाकरण में शामिल हैं।
महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को फ्रंट लाइन के तौर पर कार्य करने वाले 1154 को टीके दिए गए। इनमें 1293 महिलाएं और 261 पुरुष हैं। इसके अलावा 2441 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके दिए गए। इनमें 1117 पुरुष और 1324 महिलाएं शामिल हैं। गंभीर रोगों से पीडि़त उन 1244 को वैक्सीन दी गई जिनकी आयु 45 से 60 वर्ष है किन्तु वे गंभीर रोगों से पीडि़त हैं। इनमें 588 पुरुष और 656 महिलाएं हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के 12809 को वैक्सीन दी गई। इनमें से 6743 पुरुष और 6086 महिलाएं हैं। इस तरह से शहर में कुल 18048 को कोरोना की वैक्सीन दी। इनमें पुरुषों की कुल संख्या 9741 एवं महिलाओं की 8307 है।
अहमदाबाद शहर में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की संख्या 50 पर पहुंची
नौ नए व चार में मिली मुक्ति
अहमदाबाद. शहर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के कारण माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को शहर में नौ नए कन्टेनमेंट लागू किए गए हैं जबकि चार से मुक्ति दी गई। फिलहाल शहर में कुल 50 कन्टेनमेंट जोन हो गए हैं।
अहमदाबाद महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण जोन में सबसे अधिक चार माइक्रो कन्टेनेंट लागू किए गए हैं। इसके अलावा दक्षिण पश्चिम में दो और पश्चिम जोन में एक कन्टेनमेंट लागू हुआ है। इन क्षेत्रों में कुल 114 घरों के लगभग 500 लोगों को शामिल किया गया है। चार माइक्रो कन्टेनमेंट से मुक्ति भी दी गई है। इनमें उत्तर- पश्चिम और दक्षिण के दो-दो कन्टेनमेंट शामिल हैं। इसके साथ ही शहर में कुल कन्टेनमेंट जोन की संख्या 50 हो गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.