script90 फीसदी भरा नर्मदा बांध, 9 गेट खोले, 135.63 मीटर पहुंचा जलस्तर | Patrika News
समाचार

90 फीसदी भरा नर्मदा बांध, 9 गेट खोले, 135.63 मीटर पहुंचा जलस्तर

राज्य के 50 बांध छलके, 62 हाईअलर्ट, अन्य प्रमुख 206 बांधों में करीब 62 फीसदी पानी

अहमदाबादAug 12, 2024 / 11:07 pm

Omprakash Sharma

File photo

गुजरात-पड़ोसी राज्यों में हुई जोरदार बारिश के चलते राज्य के सबसे बड़े सरदार सरोवर नर्मदा बांध समेत विविध बांधों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। नर्मदा बांध का जलस्तर सोमवार सुबह तक 135.63 मीटर पर पहुंच गया। नर्मदा बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर है। बांध महज तीन मीटर ही खाली रह गया है।यह बांध करीब 90 फीसदी भर गया। मध्यप्रदेश के ओमकारेश्वर बांध से छोड़े जा रहे पानी को ध्यान में रखकर जलस्तर को नियंत्रण के उद्देश्य से 1.35 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके लिए 9 गेट भी खोले गए हैं। उधर नर्मदा बांध के अलावा राज्य के अन्य 50 बांध छलक भी गए हैं।
प्रदेश के अन्य प्रमुख 206 बांधों में क्षमता के मुकाबले औसतन 61.92 फीसदी जल संग्रह हो गया है। इन बांधों में से 50 बांध लबालब हो गए हैं। इन समेत 62 बांधों में संग्रह क्षमता का 90 फीसदी से अधिक पानी होने के कारण हाईअलर्ट घोषित किया गया है। जो बांध पूरी तरह से भरे हैं उनमें 36 सौराष्ट्र रीजन के हैं। राज्य के 16 बांंधों में 80 फीसदी से अधिक संग्रह हो गया है, इन बांधों को अलर्ट और 11 बांधों में 70 फीसदी से अधिक संग्रह होने पर वॉर्निंग के रूप में रखा गया है।

रीजन बांध संख्या जल संग्रह

             (प्रतिशत में)

दक्षिण गुजरात 13 75.37

सौराष्ट्र 141             53.17

कच्छ 20 51.48

मध्य गुजरात 17 50.48

उत्तर गुजरात 15 29.65

Hindi News/ News Bulletin / 90 फीसदी भरा नर्मदा बांध, 9 गेट खोले, 135.63 मीटर पहुंचा जलस्तर

ट्रेंडिंग वीडियो