scriptमतगणना स्थल से होकर सिर्फ मतदान से संबंधित वाहन ही गुजरेंगे | Patrika News
समाचार

मतगणना स्थल से होकर सिर्फ मतदान से संबंधित वाहन ही गुजरेंगे

-लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने निर्धारित किया रूट चार्ट

दमोहJun 02, 2024 / 08:06 pm

आकाश तिवारी

-लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने निर्धारित किया रूट चार्ट
दमोह. लोकसभा चुनाव की मतगणना को अब ४८ घंटे ही शेष बचे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार ४ जून को होने वाली लोकसभा चुनाव २०२४ की मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था, प्रवेश द्वार, पार्किंग, प्रतिबंधित क्षेत्र नो पार्किंग ज़ोन एवं रूट डायवर्सन आदि व्यवस्था निर्धारित की गई है।
यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रवेश द्वार व्यवस्था अंतर्गत गेट क्रमांक १ से निर्वाचन सामग्री वितरण में लगे अधिकारी, कर्मचारी, गेट क्रमांक २ से पर्यवेक्षक प्रवेश, गेट क्रमांक ३ से पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों व गेट क्रमांक ५ से प्रत्याशी व एजेंट एवं मीडियाकर्मियों के लिए प्रवेश द्वार निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया पार्किग व्यवस्था अंतर्गत प्रत्याशी, एजेंट एवं मीडियाकर्मियों के लिए पार्किंग व्यवस्था रेस्ट हाउस वन विभाग पार्किंग में निर्धारित की गई है। मतगणना में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों के निजी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था किशन तलैया पार्किंग में निर्धारित की गई है। ४ जून को सुबह ६ बजे से मतगणना समाप्ति तक मारूताल बायपास से जबलपुर नाका चौकी तक सभी प्रकार के वाहन, मतगणना के लिए आने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य प्रतिबंधित रहेंगे। किशन तलैया तिराहा से वन डिपो तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। मारुताल से शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहन यात्री बसों सहित बालाकोट मार्ग से होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। महाराणा प्रताप चौक से मारुताल जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन किल्लाई नाका, बालाकोट बायपास रोड से होते हुए जाएंगे। जबलपुर, तेंदूखेड़ा रूट की समस्त बसें किल्लाई नाका से बालाकोट बायपास रोड होते हुये मारूताल जाएंगी।

Hindi News/ News Bulletin / मतगणना स्थल से होकर सिर्फ मतदान से संबंधित वाहन ही गुजरेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो