रीवा ने उलटफेर करते हुए खिताब पर जमाया कब्जा
बास्केटबॉल लीग
Published: May 10, 2022 12:47:48 am
इंदौर. आइपीएल की तर्ज पर प्रारंभ हुई इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग 3 बाय के विभिन्न वर्गोे में रीवा बेंटाई, सर्वज्ञ राऊ आर स्पिनर्स अैार साइ आरजेएन बेलर्स टीम ने खिताबी जीत हासिल की। बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में खेली गई स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समाजसेवी ऋषि आनंद, मप्र बास्केटबॉल संगठन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, महासचिव अविनाश आनंद, एनबीए के लक्ष्मीकांत पटेल और प्रो. एसके बंडी के आतिथ्य में हुआ। सभी वर्ग की विजेता टीमें बेंगलुरु में 27 से 29 मई तक आयोजित सुपर फाइनल में चुनौती पेश करेंगी। इस स्पर्धा में देश के विभिन्न शहरों में हुई लीग की विजेता टीमें भी शामिल होंगी। पुरुषों के वर्ग में रीवा बेंटाई टीम और टेकओवर टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत से ही हर अंक के लिए खिलाडिय़ों में कांटे की टक्कर हुई। आखिरकार रीवा टीम ने उलटफेर करते हुए 19-18 अंकों से मुकाबला अपने नाम किया। टेकओवर टीम में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि टेकओवर टीम ने कई फ्री थ्रो गंवाए। ग्वालियर की टीम को तीसरा स्थान मिला। स्थान निर्धारण के मुकाबले में ग्वालियर की टीम ने बैकबेंचर्स को आसानी से 19-13 अंकों से पराजित किया।
महिलाओं का फाइनल उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा और सर्वज्ञ राऊ की टीम ने आसान जीत दर्ज की। फाइनल में सर्वज्ञ टीम के सामने इंवेंशन वारियर्स की चुनौती थी और सर्वज्ञ टीम ने 16-10 अंकों से मुकाबला अपने नाम किया। युवा भवन की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस मैच में युवा भवन टीम ने ग्वालियर ग्लेडिएटर्स को 15 के मुकाबले सात अंकों के साथ एकतरफा अंदाज में पराजित किया।
बालक अंडर-18 वर्ग की खिताबी टक्कर एकतरफा रही। आर. स्पिनर्स ने राइजिंग स्टार्स टीम को 21-ृ7 अंकों से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच की शुरुआत से ही स्पिनर्स ने गेंद इस तरह से घुमाई कि विपक्षी खिलाडिय़ों के पास कोई मौका नहीं था। विपक्षी टीम हर अंक के लिए संघर्ष करती दिखी। काका होलदार टीम ने डीसीसी ग्वालियर को 17-ृ14 अंकों से हराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। साइ आरजेएन बेलर्स ने बालिका अंडर-18 वर्ग का खिताब जीता। फाइनल में साइ आरजेएन टीम ने इंवेंशन स्टार्स टीम को 22-9 से पराजित किया। मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा और लीग से खिताबी मुकाबले तक पहुंची टीमों के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को नहीं मिला। इंदौर कॉपोरेशन ने साई हूपर्स को 12-ृ7 अंकों से हराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

रीवा ने उलटफेर करते हुए खिताब पर जमाया कब्जा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
