scriptलुटेरा तांत्रिक : गड़ा धन निकलवाने मंगवा रहा दारू-मुर्गा और मुर्दे की खोपड़ी | Robber Tantrik: Asks for liquor, chicken and skull of a dead person to extract the buried treasure | Patrika News
समाचार

लुटेरा तांत्रिक : गड़ा धन निकलवाने मंगवा रहा दारू-मुर्गा और मुर्दे की खोपड़ी

तांत्रिक के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होते ही उसके मायाजाल में फंसे लोग हर रोज पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। तांत्रिक ने गांव के परिचित लोगों को तो ठीक अपने रिश्तेदारों को भी ठगी का शिकार बनाया है।

सागरSep 30, 2024 / 04:43 pm

Madan Tiwari

तांत्रिक के खिलाफ अब तक 6 शिकायतें :- रिश्तेदारों को भी फंसाया अपने मायाजाल में, जीजा को 2.50 लाख का चूना लगाया

सागर. तांत्रिक के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होते ही उसके मायाजाल में फंसे लोग हर रोज पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। तांत्रिक ने गांव के परिचित लोगों को तो ठीक अपने रिश्तेदारों को भी ठगी का शिकार बनाया है। रिश्ते में जीजा लगने वाले मैनपानी गांव निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत में बताया है कि तांत्रिक ने उसे 2.50 लाख रुपए का चूना लगाया है। गड़ा धन निकलवाने के चक्कर में लाखों रुपए गंवा चुके 6 लोग अब तक शिकायत कर चुके हैं। लोगों ने वीडिया सहित कुछ ऐसे प्रमाण भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं जो तांत्रिक के फर्जीवाड़े की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक तांत्रिक के खिलाफ सख्ती नहीं दिखाई है।

– घर जाओ तो तांत्रिक की मां धमकाती है

मैनपानी गांव निवासी कमलेश रजक ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में बताया कि उसके व तांत्रिक के बीच जीजा-साले का रिश्ता है। तांत्रिक ने मुझे अपने मायाजाल में फंसाया और गड़ा धन निकलवाने का लालच दिया। आपस में रिश्तेदारी होने से तांत्रिक पर विश्वास कर लिया और उसे अलग-अलग तारीखों में कुुल 2 लाख 49520 रुपए दे दिए। कमलेश ने बताया कि रुपए दिए तीन साल हो गए हैं, लेकिन न धन मिला न ही रुपए वापस कर रहा है। जब उसके घर रुपए मांगने जाता हूं तो उसकी मां दरबाजे पर खड़ी होकर गालियां देने लगती है और महिला संबंधी केस में फंसाने की धमकी देती है।

– किसी से मुर्गा-दारू, किसी से खोपड़ी की मांग

शिकायतकर्ताओं की माने तो तांत्रिक के घर में देवी दरबार है, लेकिन शिकायतों में जो आरोप लगाए हैं उसमें वह बिल्कुल भी देवी भक्त समझ नहीं आ रहा है। जिन तीन पार्टनर को तांत्रिक ने 11.51 लाख रुपए का चूना लगाया है, उनसे वह पूजा के लिए दारू और कलगी वाले मुर्गे की मांग कर रहा था तो अब खुद के रिश्तेदार कमलेश ने जो शिकायत की है उसमें उसका कहना है कि तांत्रिक उसे लंबे समय बाद दो माह पहले मिला था और बोला कि मैं आज ही काम कर दूंगा, लेकिन तुम कब्रिस्तान जाकर एक मुर्दे की खोपड़ी निकालकर रात 2 बजे लेकर आओ। कमलेश ने जब ऐसा करने से मना किया तो तांत्रिक का कहना था कि खोपड़ी नहीं लाओगे तो न रुपए मिलेंगे न काम होगा।

– चेक-स्टाम्प लिखवाकर ब्याज पर रुपए देने लगा

तांत्रिक लोगों को लूट-लूटकर इतना धनवान हो गया है कि अब वह खुद ही ब्याज पर रुपए बांटने लगा है। लोधीपुरा निवासी दीपक साहू ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि तांत्रिक ने गड़ा धन निकलवाने 3.50 लाख रुपए मांगे, जिसमें से 2 लाख तो मैंने दे दिए। इसके बाद रुपए नहीं तो तांत्रिक ने ही एक स्टाम्प लिखवाकर मुझे 1.50 लाख रुपए उधार दिए। दीपक ने बताया कि यह 1.50 लाख रुपए अप्रेल में वापस कर दिए थे, लेकिन तांत्रिक स्टाम्प वापस नहीं कर रहा है। शिकायत में स्टाम्प का दुरुपयोग करने की आशंका जताई है। कुछ शिकायतों में यह बात भी सामने आई है कि तांत्रिक कई लोगों के बैंक खातों के चेक भी रखे है।

Hindi News / News Bulletin / लुटेरा तांत्रिक : गड़ा धन निकलवाने मंगवा रहा दारू-मुर्गा और मुर्दे की खोपड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो