– घर जाओ तो तांत्रिक की मां धमकाती है
मैनपानी गांव निवासी कमलेश रजक ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में बताया कि उसके व तांत्रिक के बीच जीजा-साले का रिश्ता है। तांत्रिक ने मुझे अपने मायाजाल में फंसाया और गड़ा धन निकलवाने का लालच दिया। आपस में रिश्तेदारी होने से तांत्रिक पर विश्वास कर लिया और उसे अलग-अलग तारीखों में कुुल 2 लाख 49520 रुपए दे दिए। कमलेश ने बताया कि रुपए दिए तीन साल हो गए हैं, लेकिन न धन मिला न ही रुपए वापस कर रहा है। जब उसके घर रुपए मांगने जाता हूं तो उसकी मां दरबाजे पर खड़ी होकर गालियां देने लगती है और महिला संबंधी केस में फंसाने की धमकी देती है।
– किसी से मुर्गा-दारू, किसी से खोपड़ी की मांग
शिकायतकर्ताओं की माने तो तांत्रिक के घर में देवी दरबार है, लेकिन शिकायतों में जो आरोप लगाए हैं उसमें वह बिल्कुल भी देवी भक्त समझ नहीं आ रहा है। जिन तीन पार्टनर को तांत्रिक ने 11.51 लाख रुपए का चूना लगाया है, उनसे वह पूजा के लिए दारू और कलगी वाले मुर्गे की मांग कर रहा था तो अब खुद के रिश्तेदार कमलेश ने जो शिकायत की है उसमें उसका कहना है कि तांत्रिक उसे लंबे समय बाद दो माह पहले मिला था और बोला कि मैं आज ही काम कर दूंगा, लेकिन तुम कब्रिस्तान जाकर एक मुर्दे की खोपड़ी निकालकर रात 2 बजे लेकर आओ। कमलेश ने जब ऐसा करने से मना किया तो तांत्रिक का कहना था कि खोपड़ी नहीं लाओगे तो न रुपए मिलेंगे न काम होगा।
– चेक-स्टाम्प लिखवाकर ब्याज पर रुपए देने लगा
तांत्रिक लोगों को लूट-लूटकर इतना धनवान हो गया है कि अब वह खुद ही ब्याज पर रुपए बांटने लगा है। लोधीपुरा निवासी दीपक साहू ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि तांत्रिक ने गड़ा धन निकलवाने 3.50 लाख रुपए मांगे, जिसमें से 2 लाख तो मैंने दे दिए। इसके बाद रुपए नहीं तो तांत्रिक ने ही एक स्टाम्प लिखवाकर मुझे 1.50 लाख रुपए उधार दिए। दीपक ने बताया कि यह 1.50 लाख रुपए अप्रेल में वापस कर दिए थे, लेकिन तांत्रिक स्टाम्प वापस नहीं कर रहा है। शिकायत में स्टाम्प का दुरुपयोग करने की आशंका जताई है। कुछ शिकायतों में यह बात भी सामने आई है कि तांत्रिक कई लोगों के बैंक खातों के चेक भी रखे है।