ऐसे बढ़ी समय सीमा
- काम शुरू करके समाप्त करने की सीमा – जुलाई 2017 से जून 2020 तक
- पहली बार 2 साल बढ़ी सीमा – जुलाई 2020 से जून 2022 तक
- दूसरी बार बढ़ा 6 माह का समय – जुलाई 2022 से दिसंबर 2022 तक
- तीसरी बार बढ़ा 9 माह का समय – जनवरी 2023 से सितंबर 2023 तक
- चौथी बार बढ़ा 6 माह का समय – अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक
- पांचवी बार बढ़ा 6 माह का समय – अप्रेल 2024 से सितंबर 2024 तक
- छठवीं बार बढ़ा 3 माह का समय – अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक
बिजली का हो चुका है कनेक्शन
सर्रा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं कोलाढाना पंपिंग स्टेशन को हाईवोल्टेज बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है। एसटीपी सर्रा में 900 केवीए, कोलाढाना पंपिंग स्टेशन में 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा चुका है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में 25500 मकानों को सीवर लाइन का लाभ मिलेगा, लेकिन ट्रायल शुरुआत 15000 कनेक्शनों के साथ हो जाएगी। अगस्त 2024 तक 14300 मकानों को सीवर लाइन से जोड़ा जा चुका है। सिर्फ 700 कनेक्शन और होते ही, ट्रायल रन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत छह माह में दो बार ट्रायल रन की तैयारी टाली जा चुकी है।कंपनी को काम पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है, लेकिन सीवरेज कंपनी ने ट्रायल के लिए 30 सितंबर का समय दिया है, इस तिथि तक तय लक्ष्य पूरा होने के बाद ट्रायल रन किया जाएगा।- सीपी राय, आयुक्त नगर निगम