scriptसाहब… अपने कार्यालय वाले मार्ग के दोनों ओर फुटपाथों पर हुए कब्जे को हटवा दीजिए | Sir: Please remove the encroachment on the footpaths on both sides of the road leading to your office | Patrika News
समाचार

साहब… अपने कार्यालय वाले मार्ग के दोनों ओर फुटपाथों पर हुए कब्जे को हटवा दीजिए

नगर पालिका प्रशासन शहर के फुटपाथों को कब्जा मुक्त नहीं करा पा रहा है। इन फुटपाथों पर फुटकर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है।

दमोहNov 11, 2024 / 12:07 pm

आकाश तिवारी


दमोह. नगर पालिका प्रशासन शहर के फुटपाथों को कब्जा मुक्त नहीं करा पा रहा है। इन फुटपाथों पर फुटकर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है। कई जगहों पर व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकान की सामग्री रख ली है। कई जगहों पर बैंक फुटपाथ का पार्किंग के लिए उपयोग कर रहे हैं। चार पहिया वाहन भी फुटपाथ पर खड़े किए जा रहे हैं। ऐसे मे ंपैदल चलने वालों के लिए सड़क पर चलने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। हैरानी की बात यह है कि नगर पालिका कार्यालय जहां पर संचालित हो रहा है। उस मार्ग पर भी यही हाल है। सीएमओ प्रतिदिन इस मार्ग से होकर कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन वह फुटपाथों पर पसरे अतिक्रमण को नहीं हटवा पा रहे हैं। स्टेशन चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों मार्गों पर फुटपाथ गायब नजर आते हैं। दुकानों की सामग्री, पार्किंग, चाय-पान के टपरे दिखाई देते हैं।

Hindi News / News Bulletin / साहब… अपने कार्यालय वाले मार्ग के दोनों ओर फुटपाथों पर हुए कब्जे को हटवा दीजिए

ट्रेंडिंग वीडियो