विदेश में रहकर विदेशी से प्यार
आरोपी की पत्नी फरीदा बानो ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि वह हाल वार्ड 15 भादरा में रहती है। उसका निकाह 17 मार्च 2011 को रहमान से हुआ था। ससुराल में शादी के बाद से ही सास, ससुर व पति उसको कम दान, दहेज का ताना मारते। दहेज में एक लाख नकद व मोटर साइकिल नहीं देने पर नाराजगी जताकर उसे प्रताडि़त करते। पैसे व बाइक की मांग को लेकर पति रहमान, देवर सलीम खान, ननद जुबैदा, सास जैतुन व ससुर अली मोहम्मद उससे ताना मारते तथा मारपीट करते। विवाह के कुछ समय बाद पति कुवैत चला गया। वहां से अपने घर वालों को कहता कि जब तक यह हमारी दहेज की मांग पूरी नहीं करती, इसको प्रताडि़त करो। आरोप था कि करीब चार-पांच माह पहले रहमान ने फोन कर उसे तीन बार तलाक कहा। इसके बाद आरोपी ने कहा कि मैंने तुझे अब तलाक दे दिया है और मैंने दूसरा निकाह पाकिस्तान की लडक़ी मेहविश से कर लिया है। उसे जल्द ही भारत भेज दूंगा। फरीदा बानो का कहना था कि उसकी पांच वर्षीय पुत्री व तीन वर्ष का एक पुत्र है। उसको उसका हक मिलना चाहिए। भादरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मगर कार्रवाई नहीं होने पर फरीदा ने एसपी विकास सांगवान से मिलकर शीघ्र जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद एसपी ने मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक रणवीरसिंह सांई को सौंपी।
शादी के बहाने से दो लाख रुपए हड़पने व जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज
भादरा. गांव रासलाना के एक व्यक्ति ने सोमवार को भादरा पुलिस थाने में तीन महिलाओं व दो व्यक्तियों के विरुद्ध शादी के बहाने दो लाख रुपए हड़पने व घर से जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार रासलाना निवासी अशोक पुत्र शिवमोहन शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई संजय कुंवारा है। उसका रिश्ता करवाने के लिए हमारे रिश्तेदार सत्यनारायण शर्मा निवासी हिसार ने सात रोड स्थित एक महिला राधे के बारे में रिश्ते करवाने की जानकारी दी। राधे से सम्पर्क करने पर उसने भाई संजय का विवाह रमन पुत्री ओमप्रकाश निवासी रानिया तहसील ऐलनाबाद से कराने की बात कहकर दो लाख रुपए खर्चा देने को कहा। उसने कहा कि रमन अपने चाचा के पास रहती है। दोनों तरफ से बात तय होने के बाद 20 जुलाई को गोद भराई रानिया में की गई। इसमें आरोपी राधे, ऊषा व उसका पति, रमन व उसके चाचा मिले। उन्होंने उससे 50 हजार रुपए नकद ले लिए। इसके बाद 22 जुलाई को टीका रस्म के बहाने 50 हजार रुपए फिर लेकर चले गए। पांच अगस्त को संजय का विवाह यश होटल डाबड़ा चौक में करवा कर दोनों आरोपी महिलाओं ने उनसे एक लाख रुपए और ले लिए। विवाद के बाद रमन दो दिन तो संजय के साथ रही। आठ अगस्त को वह ससुराल पक्ष की ओर से दिए गए सोने के झुमके, मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी, पाजेब, घर में रखे 50 हजार रुपए तथा अपनी सास के जेवरात लेकर चुराकर अपने चाचा सोनू व ऊषा के पति के साथ चली गई। इस संबंध में जब ऊषा से संपर्क किया तो उसने कहा कि अब कोई दुल्हन नहीं मिलेगी। इस तरह ठगना ही हमारा धंधा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।