समाचार

धर्मांतरित व्यक्ति का शव हिंदू मरघट में दफनाया, मचा बवाल

CG hindi News: गांव में दो पक्षों पर विवाद पैदा हो गया। कोयपाल और राजूर पंचायत सीमा से लगे गांव के 55 वर्षीय सोमारू का निधन बीते सोमवार की रात हो गया।

जगदलपुरApr 24, 2024 / 03:16 pm

चंदू निर्मलकर

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में धर्मांतरित एक व्यक्ति का शव हिंदू मरघट में दफनाने को लेकर विवाद हो गया। परपा थानांतर्गत तोकापाल ब्लॉक के ग्राम कोयपाल में शव दफनाने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गया, जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचकर मामले में ग्रामीणों को समझाइश देते हुए शांत कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे ईसाई धर्मांतरित एक व्यक्ति का शव हिंदू मरघट पर दफनाया गया। जिसके बाद गांव में दो पक्षों पर विवाद पैदा हो गया। कोयपाल और राजूर पंचायत सीमा से लगे गांव के 55 वर्षीय सोमारू का निधन बीते सोमवार की रात हो गया।
मृतक अपने परिवार के साथ ईसाई धर्म को मानता था । जिसके शव को परिजनों ने सुबह 6 बजे ग्रामीणों की जानकारी के बगैर कोयापाल हिंदू मरघट में दफना दिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलते ही विवाद उत्पन्न हो गया । शव को निकाले जाने की बात कहकर मृतक परिवार के साथ विवाद करने लगे।
कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस बल और तहसीलदार मौके पर पहुंच कर शांति बहाल करने ग्रामीणों से चर्चा की गई । जिसके बाद मृतक के परिजनों की हिन्दू धर्म में वापसी की सहमति जताई गई। इसके बाद ग्रामीणों की सहमति से शोकाकुल मृतक के परिवार को हिंदू धर्म में वापस लिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

Hindi News / News Bulletin / धर्मांतरित व्यक्ति का शव हिंदू मरघट में दफनाया, मचा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.