लोगों के अनुसार हाथियों ने बार-बार खेतों पर हमला किया। हाथी के हमले में 24 अगस्त को एक किसान की मौत भी हुई थी। ऐसी घटनाओं के बाद, निवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर वन विभाग से हाथियों को पकड़ने और उन्हें स्थानांतरित करने की मांग की थी।
शिवमोग्गा में उप वन संरक्षक (वन्यजीव प्रभाग) प्रसन्ना कृष्ण ने बताया कि हाथियों को मानव आवासों से दूर सुरक्षित स्थानों पर वापस ले जाने की कोशिश जारी है। अनुमान के अनुसार 10 से 12 हाथी क्षेत्र में घूम रहे हैं। इनमें से पांच हाल ही में इलाके में घुसे हैं। हाथियों को शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य के बड़े जंगल के इलाकों में सीमित करने की कोशिश है।