scriptतीसरी लाइन निर्माण कार्य की बारिश में खुली पोल, कोपरा के पास पटरी एक तरफ से धंसी | Patrika News
समाचार

तीसरी लाइन निर्माण कार्य की बारिश में खुली पोल, कोपरा के पास पटरी एक तरफ से धंसी

बेस बनाने के लिए डाली गई मुरम भी कई जगह से धसी, दबाव में पटरी में आए बेंड

दमोहAug 10, 2024 / 03:50 pm

Samved Jain

Third Rail Line Damoh

Third Rail Line Damoh

दमोह. कटनी से बीना तक हो रहे 263 की तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण कार्यों में पेटी ठेकेदारों द्वारा काफी गड़बडिय़ां की जा रही हैं। हाल ही पथरिया में पटरियों के बेंड होने का मामला सामने आने के बाद अब दमोह-असलाना स्टेशन के बीच बड़ी खामी सामने आई है। तीसरी लाइन कोपरा पुल के पास कई जगह से धंसी हुई देखी गई। इतना ही नहीं यहां पटरियां बेंड भी देखी गई हैं। इसके बाद पेटी ठेकेदार ने बिना अधिकारियों को जानकारी दिए पटरियों के उठाव और गिट्टिी भरने काम शुरू कर दिए हैं। हालांकि, इससे रेलवे पुल कोपरा की लाइन पर कितना फर्क पड़ सकता है, यह स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि दमोह से पथरिया के बीच रेलवे लाइन डालने का काम इसी साल हुआ है। लाइन के लेवल के हिसाब ने यहां मुरम का बेस बनाया गया है। जो कि आसपास के खेतों, तालाबों से खोदकर डाली गई है। मुरम को बैठने के लिए बारिश का समय दिया जाना था लेकिन पेटी ठेकेदार ने काम में गति दिखाने के चक्कर में बिना समय दिए ही मुरम के ऊपर सीधे डस्ट और गिट्टी डालने के बाद स्लीपर बिछाकर रेलवे पटरी बिछा दी गई। टेक्निशियन की माने तो यह बहुत बड़ी लापरवाही है, जो अगली बारिश में भी रेलवे को झेलना पड़ सकती है। गनीमत है कि अभी रेलवे ट्रैक चालू नहीं हुआ है।
कई जगह हुआ मिट्टी का कटाव, पुल के पास सबसे ज्याद खतरा
पत्रिका ने दमोह रेलवे स्टेशन से कोपरा पुल तक की रेलवे लाइन का जायजा लिया। यहां रेलवे के पेटी ठेकेदार द्वारा पटरी बिछाने के साथ-साथ बिजली के पोल और लाइन खीचने तक का काम पूरा किया जा चुका है। इतना ही नहीं जितनी मुरम, मिट्टी का बेस जमीन पर बनाया गया है, उसी आधार पर कोपरा के पुल पर भी पटरियां बिछा दी गई हैं। ऐसे में अब जमीन स्तर पर बिछी पटरियां धंसाव ले रही है, जो करीब १ से २ फुट तक जाने की संभावना है। ऐसे में आगे पुल पर बिछी लाइन बेंड होने या अधिक दबाव में अन्य कोई टेक्निकल समस्या आने का खतरा भी बढ़ सकता है। पत्रिका ने देखा कि रेलवे लाइन बिछाने के लिए बेस बनाने डाली गई मुरम बारिश से कई जगह बड़े-बड़े कटाव और धंसाव ले चुकी है। इसके अलावा बारिश में इस मुरम के अभी और धंसने के आसान है। जो तीसरी लाइन के काम में सबसे बड़ी लापरवाही के तौर पर सामने आएंगे।
काम में हुई बेजा लापरवाही
जानकार बताते है कि तीसरी लाइन बिछाने के काम में बेजा लापरवाही हुई है। जिसका ही नतीजा है कि ट्रैक का काम लगभग पूरा होने के बाद थोड़ी बारिश में ही जो स्थितियां सामने आई हैं, वह रेलवे के कामों में अक्सर नजर नहीं आती है। पेटी पर पेटी गई ठेकों की वजह से इस तरह की स्थितियां बन रही हैं। बेस को इतने जल्दी भरना और उस पर पटरियां सेट करना भी गंभीर मामला है। कोपरा पुल के पास जो पटरी धंसने और मुडऩे के फॉल्ट अभी देखने मिले हैं, वह आगे भी संभावित है, क्योंकि, पुल के पास की पटरी में ज्यादा चांस सेटिंग के नहीं होते हैं।
सीएसआर के पहले सामने आए फॉल्ट
बताया जा रहा है कि दमोह से असलाना के बीच सीएसआर का काम अभी नहीं हुआ है। न ही रेलवे ट्रैक की टेस्टिंग हुई है। इससे यह मार्ग अभी निर्माणाधीन बताया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी बताते है कि इसी साल में इस रूट का सीएसआर होना है। इसीलिए इस रूट पर काम तेजी से चल रहा है। कोपरा का पुल भी तैयार हो चुका है। लेकिन, इसके पहले सामने आए बड़े फॉल्ट ने पेटी ठेकेदारों के कारनामे सामने ला दिए हैं।
पटरी को सीधी करने हो रहा काम
कोपरा पुल के दोनों ओर और बीच-बीच में तीसरी लाइन की जो पटरी एक-एक फीट तक धंस गई थी। साथ ही कुछ जगह पर बेंड हो गई थी, उसे सुधारने व सीधे करने का काम ठेकेदार करा रहा है। इसके अलावा जहां बेस की मिट्टी मुरम का कटाव हुआ है, वहां भी मुरम भरकर गलती छिपाने का काम किया जा रहा है। जिससे इंस्पेक्शन के समय अधिकारियों का नजरंदाज किया जा सके।
वर्शन
तीसरी लाइन का काम अभी चल रहा है। दमोह से असलाना के बीच अब काम पूरा नहीं हुआ है। इसके बाद भी यदि लाइन में धंसने जैसी स्थिति बनी है और पटरी में बेंड आया है तो पता कराता हूं। साथ ही संबंधित अधिकारी से जानकारी लेता हूं।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पमरे

Hindi News/ News Bulletin / तीसरी लाइन निर्माण कार्य की बारिश में खुली पोल, कोपरा के पास पटरी एक तरफ से धंसी

ट्रेंडिंग वीडियो