गर्मी से तपते राजस्थान के लिए खुशखबर है। बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश हो सकती है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश का असर पूर्वी राजस्थान में ही रहने से पश्चिमी राजस्थान में गर्मी फिर सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में बारिश का असर 17 जून तक रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक व उदयपुर में बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं भी चलने की संभावना है। इसी तरह गुरुवार को भी बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का असर 17 जून तक रहेगा। पर इस दौरान केवल पूर्वी राजस्थान में ही बारिश होगी। कई जिलों में इस दौरान तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ हीट वेव की स्थिति भी रहेगी।
Updated on:
11 Jun 2024 08:14 pm
Published on:
11 Jun 2024 08:12 pm