नरसिंहपुर

अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ ली

कलेक्टर ने दिलाई निष्पक्ष लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने की शपथ,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ आयोजन

नरसिंहपुरJan 25, 2022 / 08:27 pm

ajay khare

patrika

नरसिंहपुर. 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर रोहित सिंह ने शासकीय अधिकारी कर्मचारियों व युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हाल में मंगलवार को संपन्न हुआ।कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित सिंह ने 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया। संदेश में कहा गया कि हमने मतदाताओं के साथ सिर्फ स्वतंत्र और निष्पक्ष ही नहीं बल्कि ऐसे चुनाव कराने के प्रयास किये जो समावेशी, सुगम, सहभागी और एक उत्सव की तरह हों। इसी भावना के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 की थीम समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर रखी गई है। इस मौके पर नये पंजीकृत मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र- इपिक प्रदान किये गये। इनमें तुलसीराम मलाह, ओम प्रकाश मलाह व रोहित सिंह गौड़ शामिल थे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें धर्मेन्द्र पटैल कंजई, गुलाबचंद विशेले गोटेगांव, संजय श्रीवास्तव देवरीकला, अफनान हैदर नरसिंहपुर, राजेन्द्र कुशवाहा चांवरपाठा, प्रदीप जोशी चांवरपाठा, जितेश मेहरा सांईखेड़ा और राजकुमार गुप्ता सहावन शामिल थे। इन बीएलओ ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 में सर्वाधिक नाम जोडऩे तथा हटाने के लिए अच्छा कार्य किया। मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर आये पीजी कॉलेज नरसिंहपुर की हर्षिता मेहरा, आयुषी साहू और मो. फराज खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने और आभार प्रदर्शन उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, नवागत अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीएम राजेश शाह, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं नवीन मतदाता मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.