scriptदर्दनाक हादसा: बुझ गए पांच घरों के चिराग, हादसों में टूट गई दोस्तों की सांसें | Patrika News
समाचार

दर्दनाक हादसा: बुझ गए पांच घरों के चिराग, हादसों में टूट गई दोस्तों की सांसें

Accident

चेन्नईAug 12, 2024 / 07:40 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Accident
चेन्नई. तिरुवल्लूर जिले चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार का दिन पांच परिवारों की खुशियां उजाड़ गया। रफ्तार के कहर से पांच घरों के चिराग बुझ गए। लगातर बढ़ रही दुर्घटनाओं से सडक़ें भी खून से लाल हो रही हैं। पांचों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एमयूवी-ट्रक के बीच भीषण टक्कर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिरुवल्लूर जिले में तिरुतनी के पास रामनजेरी गांव के निकट सोमवार अलसुबह एक एमयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों की मौत हो गई है। छात्र एमयूवी में सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह दुखद दुर्घटना रविवार रात तिरुतनी के पास घटी। मृतक सभी छात्र शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र थे। वे चेन्नई से आंध्र प्रदेश के ओंगोल जा रहे थे, उसी दौरान यह दुर्घटना घटी। कार में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना से चेन्नई-तिरुपति राजमार्ग पर दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मियों को शवों को कार से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सभी आंध्र मूल निवासी थे

पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतकों की पहचान चेतन (24), नीतीश वर्मा (20), नितेश (20), राम मोहन रेड्डी (21) और योगेश (21) के रूप में हुई है। चैतन्य (21) और विष्णु (20) गंभीर रूप से घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी आंध्र प्रदेश के मूल निवासी थे। रविवार को चूंकि छुट्टी थी, इसलिए सभी छात्र कार से चित्तूर जिले के कन्नीपाक्कम विनायगर मंदिर से वापस चेन्नई लौट रहे थे। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास पेरुमाल ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और कनकम्मासत्रम पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है। वहीं मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश जारी हैं।
Accident

Hindi News/ News Bulletin / दर्दनाक हादसा: बुझ गए पांच घरों के चिराग, हादसों में टूट गई दोस्तों की सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो