इनका कहना है
खकरा चौरई पंचायत सरपंच और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी थी। अभी जिला अस्पताल में घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। एक वन्यप्राणी भी मृत मिला है। पूरे मामले में बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
दयानंद डेहरिया, वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर सिंगोड़ी।
कुएं में गिरे सियार को निकाला
तहसील मोहखेड़ के ग्राम खेड़ी में बीती रात कुत्तों के हमले से बचने के प्रयास में एक सियार कुएं में जा गिरा, जिसे सर्पमित्र ने कुएं से सुरक्षित निकाला।स्थानीय किसान ने बताया कि जब वह पानी की मोटर चालू करने कुएं के पास आया तो देखा कि एक सियार कुएं में दिखाई दे रहा है। खबर फैलते ही गांव के कुछ लोग उसे देखने आए। उन्होंने फॉरेस्ट के अधिकारी को सूचना दी, लेकिन कोई भी वहां नहीं पहुंचा। इसके बाद इसकी सूचना मोहखेड़ के सर्पमित्र मनीष साहू को दी गई। सर्पमित्र ने घटना स्थल पर पहुंचकर सियार को कड़ी मशक्कत के बाद एक रस्सी की सहायता से सावधानी पूर्वक कुएं से बाहर निकाल लिया और पुनर्वास के लिए जंगल छोड़ दिया। इसकी जानकारी छिंदवाड़ा सर्पमित्र हेमंत गोदरे को दी व बड़े वन्य जीवों के रेस्क्यू के लिए वन विभाग से उपकरणों की मांग की। हेमन्त गोदरे ने बताया कि सियार जैसे वन्य प्राणियों के दांतों में खतरनाक रेबीज पाया जाता है, जिन्हें बिना उपकरणों के पकडऩा घातक होता है। जहां हेमंत ने मनीष की प्रशंसा की, वहीं वन विभाग से रेस्क्यू उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है।