नरसिंहपुर के वैभव नीमा और इंदौर की सेरा डागरिया फिडे रेटिंग रेपिड चेस चैंपियन
भोपाल के इशानसिंह खनूजा और इन्दौर की अंशिका डोंगरे उपविजेता रहे
Published: June 14, 2022 06:32:45 pm
इंदौर. मध्य प्रदेश राज्य शालेय फिडे रेटिंग रेपिड शतरंज स्पर्धा के ओपन और बालिका वर्ग के खिताब क्रमश: नरसिंहपुर के गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वैभव नीमा (7.5 अंक) और इंदौर की सेरा डागरिया ने (9 अंकों) अपने नाम किए। स्पर्धा के अंतिम चक्र की समाप्ति पर बालक वर्ग में चार खिलाडिय़ों के 7.5 अंक थे । फिडे नियमों के तहत ट्राइब्रेकर के आधार पर वैभव नीमा (अनरेटेड) नरसिंहपुर] इशान सिंह खनुजा (1286) भोपाल, शब्द स्थापक (1357) जबलपुर और सुजय जैन (1200) को शिशुकुंज इंदौर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ घोषित किया गया। सर्वोच्च वरीयता प्राप्त भोपाल के काव्यांश अग्रवाल (1580) को पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा । बालक वर्ग में 24 रेटेड खिलाडिय़ों की मौजूदगी में अनरेटेड वैभव ने खिताब जीत कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की । बालिका वर्ग में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त डेली कॉलेज इन्दौर की सेरा डागरिया ने स्पर्धा में अपराजित रहते हुए 9 अंक अर्जित कर श्रेष्ठता सिद्ध की। लोकमान्य विद्या निकेतन की अंशिका डोंगरे (7 अंक), जबलपुर की भाव्या (6.5 अंक), सेंटपॉल स्कूल उज्जैन की स्वरा सूर्या और शिशुकुंज इन्दौर की अध्या जमींदार क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर रही। इसके अलावा सिवनी के अनय अग्रवाल उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किये गये। वैभव नीमा, इशानसिंह, अनय अग्रवाल, सेरा डागरिया और अंशिका डोंगरे महाबलीपुरम में आयोजित 44 वें चेस ओलंपियाड में विशिष्ट अतिथि के रूप में मप्र का प्रतिनिधित्व कर शिरकत करेंगे । स्पर्धा में दोनों वर्गो में कुल मिलाकर एक लाख तीस हजार रुपए के नगद पुरस्कार दिए गये। दोनो वर्गों में विजेताओं को 12000 और उपविजेताओ को 10000 की नगद पुरस्कार राशि दी गई। दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान के खिलाडिय़ों को क्रमश: 8000, 6000, 4000 रु और छठे से दसवें स्थान पर आने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 2000 रु के नगद पुरस्कार दिए गए ।
विजेताओं को पूर्व सीबीआई डायरेक्टर और डीजीपी मप्र ऋषि कुमार शुक्ला और एमरल्ड हाईटस इंटरनेशनल स्कूल के प्रेसिडेंट मुक्तेश सिंह आइपीएस के चेयरमेन अचल चौधरी ने पुरस्कार और ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया।

नरसिंहपुर के वैभव नीमा और इंदौर की सेरा डागरिया फिडे रेटिंग रेपिड चेस चैंपियन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
